LIC Best Scheme: बच्चों के लिए LIC की ये खास स्कीम! सिर्फ 150 रुपये करें जमा, मिलेगा 19 लाख

बच्चों के भविष्य की चिंता हर मां-बाप को होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर कुछ प्लान कर रहे हैं, तो एलआईसी की यह स्कीम (LIC Scheme) आपके लिए बेस्ट प्लान (Best LIC Plan For Kids) बन सकती है। इसमें आप अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत अपने बच्चे के नाम पर इन्वेस्ट (LIC Best Scheme) कर उसके भविष्य को संवार सकते हैं। एलआईसी (LIC) की खास भविष्य योजना का नाम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (LIC New Children’s Money Back Plan) है।

LIC New Children's Money Back Plan

एलआईसी एक नई और बेहतरीन स्किन लेकर आया है, जो कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए एक खास तौर पर बनाई गई है। इस स्कीम का नाम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है। इस स्कीम में निवेश कर आप अपने बच्चे के भविष्य को पहले ही सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में आप अगर चाहे तो अपने बच्चे के लिए इसे सबसे बेस्ट गिफ्ट प्लान के तौर पर उसे देख सकते हैं।

क्या है न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान?

एलआईसी की नई स्किन न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान आपके छोटे से इन्वेस्टमेंट के साथ आपके बच्चे के भविष्य को ना सिर्फ सुरक्षित बनाएगी, बल्कि उसे लखपति भी बना देगी जिससे वह अपना आगे का करियर प्लान खुद तैयार कर सकता है। बस इसके लिए आपको हर रोज केवल ₹150 इस स्कीम में सेव करने होंगे।

whatsapp channel

google news

 

LIC New Children's Money Back Plan

जीवन बीमा कीजिए न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है। इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्ते भी मिलती है। इसके साथ ही जवाब का बच्चा 18 साल का हो जाता है, तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है। वहीं दूसरी बार बच्चे के 20 साल के होने पर और तीसरी बार 22 साल के होने पर आपको इसका भुगतान मिलता है।

इस खास स्कीम में पूरी रकम के साथ बोनस भी मिलेगा

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के मद्देनजर जीवन बीमा धारक को मनी बैक टैक्स के तौर पर उनकी बीमित की गई राशि का 20-20% मिलता रहेगा। इसके साथ ही जब वह बच्चा 25 साल का हो जाएगा तो उसे पूरी रकम भी वापस मिल जाएगी और साथ ही बची हुई रकम का 40% हिस्सा भी दिया जाएगा। इस तरह आप इस पॉलिसी में निवेश करने के साथ-साथ अपने बच्चे के व्यस्क होने तक उसे लखपति बना सकते हैं।

LIC New Children's Money Back Plan

हर दिन इंवेस्ट करने होंगे 150 रूपये

बच्चे के भविष्य को पहले से सुधारने के लिए आपको इस बीमा किस्त में सालाना ₹55000 यानी प्रतिदिन ₹150 के हिसाब से इन्वेस्ट करने होंगे। इसके बाद जब आपका बच्चा 25 साल का हो जाएगा, तो उसकी कुल 14 लाख रुपए की रकम जमा हो जायेगी, जो कि मैच्यौरिटी पर कुल 19 लाख रुपए की हो जाएगी। हालांकि इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि यह नियम तभी लागू होता है, जब बीमा धारक की इसी दौरान मौत ना हो। ऐसे में अगर आप पैसे वापस लेना चाहते हैं तो पूरी ब्याज रकम के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको यह मिल जाएगी।

Share on