कौन हैं पल्लवी पटेल? जिन्होंने यूपी BJP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किया सूपड़ा साफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (UP Assembly Election Result) आ चुके हैं, जिसके तहत बीजेपी ने अपने नाम का परचम लहराते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वही बीजेपी की जीत (BJP Win UP Assembly Election) (Jeshav Prasad Mourya) की इस आंधी में पार्टी के एक बड़े चेहरे को हार का मुंह देखना पड़ा है। इनका नाम है केशव प्रसाद मौर्य… हैरान करने वाली बात यह है कि इनके सामने चुनावी मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने इन्हें 7337 मतों से मात दी है।

Pallavi Patel And Anupriya Patel

कौन है पल्लवी पटेल (Who Is Pallavi Patel)

बता दे पल्लवी पटेल अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की अनुप्रिया पटेल की सगी बहन है। ऐसे में यह तो साफ है कि राजनीति से उनका बेहद करीबी नाता है। मालूम हो कि अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के पिता सोनेलाल पटेल ने ही अपना दल की स्थापना की थी। साल 2009 में सोनेलाल पटेल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी को संभाला और अब उनकी दोनों बेटियां पार्टी के नाम को आगे ले जा रही है।

Pallavi Patel And Keshav Prasad Mourya

whatsapp channel

google news

 

पल्लवी पटेल ने दी केशव प्रसाद मौर्य को करारी शिकस्त

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने चुनावी मैदान में अपने नाम का परचम लहराते हुए कुल 1,06,278 वोट अपने पक्ष में हासिल किए हैं। वहीं दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य को 98,941 वोट मिले हैं। ऐसे में 7,337 वोटों से जीती पल्लवी पटेल का नाम इस समय खासा चर्चा में है। समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

हार पर केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट

परिणामों के सामने आने के बाद अपनी हार पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं। एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं। जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।

Share on