अपने कमरे को बनाये ‘सिनेमा घर’! लगाये 75-इंच का Smart TV, डिजाइन लुक देख हो जायेगे खुश

Vu ने भारत में अपने मास्टर पीस कलेक्शन का नया स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने करीब 3 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। Vu Masterpiece Glo TV नाम की इस सीरीज में QLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Android TV OS, अरमानी गोल्ड मेटल एस्थेटिक्स और 3GB RAM के साथ आती है. सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच के स्क्रीन साइज हैं। ऐसे में आईये हम आपकों Vu Masterpiece Glo TV की कीमत से लेकर इसके फीचर तक के बारें में सब कुछ बताते हैं।

Vu Masterpiece Glo TV

Vu Masterpiece Glo TV की कीमत

इस स्मार्ट Vu Masterpiece Glo TV के तीनों मॉडल Amazon India से आप ऑनलाइड खरीद सकते हैं, ये तीनों मॉडल वहां उपलब्ध हैं। इसमें 55-इंच Vu मास्टरपीस Glo TV की कीमत 74,999 रुपये हैं, 65-इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और इसके तीसरे मॉडल 75-इंच मॉडल की कीमत 1,79,999 रुपये है।

Vu Masterpiece Glo TV

whatsapp channel

google news

 

Vu Masterpiece Glo TV की खासियत क्या है

बता दें Vu Masterpiece Glo TV टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज मोशन रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, एमईएमसी के साथ आते हैं। इसके साथ ही इस टीवी में AMD FreeSync, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), फुल-एरे लोकल डिमिंग और HDR गेमिंग के लिए सपोर्ट भी आपको मिलता है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी कंटेंट को सपोर्ट करता है। तीनों टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज मोशन रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, एमईएमसी के साथ आते हैं। इसके अलावा, टीवी में AMD FreeSync, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), फुल-एरे लोकल डिमिंग और HDR गेमिंग के लिए सपोर्ट भी है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी कंटेंट को सपोर्ट करता है, जिसके कारण इस टीवी के फीचर बाकियों के मुकाबले बेस्ट है।

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

Vu Masterpiece Glo TV

Vu Masterpiece Glo TV के फीचर की खासियत

मालूम हो कि Vu Masterpiece Glo TV गूगल असिस्टेंट वॉयस सर्च, गूगल प्ले स्टोर और सेवाओं, क्रोमकास्ट के साथ एंड्रॉइड टीवी ओएस पर चलता है। टीवी एआई मोड, क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड सहित कई मोड के साथ आता है। इसमें आप ओटीटी प्लेफॉर्म सहित नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, स्पॉटिफाई बिल्ट-इन जैसे ऐप का भी मजा उठा सकते हैं। इन तीनों टीवी के लिए टीवी रिमोट भी Google Play बटन के अलावा उपरोक्त ऐप्स के लिए हॉटकी के साथ आता है, ये इसका सबसे खास फीचर हैं।

Vu Masterpiece Glo TV

धमाकेदार होगा Vu Masterpiece Glo TV का साउंड 

Vu Masterpiece Glo TV में चार मास्टर और एक सबवूफर के साथ बिल्ट-इन 4.1 स्पीकर हैं, जो 100W आउटपुट प्रदान करता है. स्पीकर डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी डिजिटल, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है। आप eARC, ARC, SPDIF, और ब्लूटूथ का उपयोग करके किसी बाहरी स्पीकर से भी अपने इस स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर धमाकेदार म्यूजिक का लाभ उठा सकते हैं।

Share on