5 करोड़ रुपये KBC में जीतकर ये शख्स बन गया था रातों-रात करोड़पति, अब इस तरह गुजर रहे दिन

कौन बनेगा करोड़पति (KBC Winner) टेलीविजन के सबसे फेमस रियलिटी शो में से एक हैं। केबीसी ने अब तक कई लोगों की किस्मत खोली है। शो के जरिए खेल-खेल में अपने दिमागी ज्ञान से लोग रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं। करोड़पति बनने वालों की लिस्ट में शो के एक्स कंटेस्टेंट सुशील कुमार (KBC Winner Sushil Kumar) का नाम भी शुमार है। सुशील कुमार शो के पहले ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने 5 करोड रुपए की रकम जीती थी। खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सुशील कुमार के मुरीद थे, लेकिन 5 करोड़ की इनामी राशि जीतने के बाद सुशील कुमार भटक गए और उनका जीवन (KBC Winner Sushil Kumar Life Story) पूरी तरह से पटरी से उतर गया।

KBC Winner Sushil Kumar

करोड़पति बनने के बाद झेलना पड़ा नुकासान

कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ की मोटी रकम जीतने वाले सुशील कुमार को जीत के बाद एक सेलिब्रिटी की तरह देखा जाने लगा। नाम, पैसा, शोहरत एक साथ देखने के बाद सुशील कुमार खुद को संभाल नहीं पाए और इसी चकाचौंध में उन्होंने अपने जीवन का बड़ा नुकसान किया। सुशील कुमार ने हाल ही में खुद इस बात का खुलासा भी किया।

KBC Winner Sushil Kumar

whatsapp channel

google news

 

लोकप्रियता देख भटक गए सुशील कुमार

इस दौरान सुशील कुमार ने बताया कि शो से मिली लोकप्रियता ने उन्हें काफी प्रभावित किया। खास तौर पर मीडिया जिस तरह से उन्हें कवर कर रही थी और जिस तरह से उन्हें मीडिया का एक्सपोजर मिला, ऐसे में वह हर काम खुद को एक सेलिब्रिटी समझकर ही करने लगे थे।

KBC Winner Sushil Kumar

फेमस होने के बाद छोड़ दी यूपीएससी की तैयारी

सुशील कुमार ने अपने इंटरव्यू में बताया कि- बेशक, मैं भी बिग बी का बड़ा प्रशंसक हूं… मैं तब अपनी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसलिए सभी चीजें सही रही… लेकिन उसके बाद मीडिया ने मुझे काफी परेशान कर दिया। मेरी जिंदगी में मीडिया की दिलचस्पी के कारण ही मेरे हर फैसले मीडिया को सोच कर लिये जाने लगे। मीडिया क्या कहेगा मैं यही हर बात को लेकर सोचने लगा।

KBC Winner Sushil Kumar

मीडिया के कारण भटक गया मेरा मन- सुशील कुमार

पढ़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एकांत माहौल होता है, लेकिन मीडिया के संपर्क में आने के बाद मेरा ध्यान पढ़ाई से पूरी तरह से हट गया। ऐसे में इस दौरान कई बार मेरे बारे में झूठी कहानियां छपने पर मुझे सफाई भी देनी पड़ती। 4-5 साल तक ऐसे ही चलता रहा। फिलहाल इन दिनों सुशील कुमार गांव में ही रहते हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हैं।

Share on