क्या भारत में वापस आने वाली है कोहिनूर? कोहिनूर को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

Kohinoor diamond: कोहिनूर हीरा दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और कीमती हीरा है और इस हीरे का इतिहास 5000 साल पुराना है. यह आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर जिले मेंगोलकुंडा की खदानों में मिला था. फिलहाल ब्रिटिश में वहां की महारानी के पास यह हीरा मौजूद है. कई बार खबर आई है किया हीरा भारत आने वाला है.

क्या भारत आने वाला है कोहिनूर हीरा(Kohinoor diamond)

कोहिनूर हीरा को लेकर मीडिया में कई ऐसी खबरें चलती है कि भारत सरकार कोहिनूर हीरा लाने की कवायत शुरू कर दी है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार कोहिनूर हीरे को लेकर ब्रिटेन से डिप्लोमेटिक तौर पर बात करेगी. यह बात भी कही गई थी की नई दिल्ली के अधिकारी ब्रिटेन सरकार से इस मामले पर बातचीत भी कर रहे हैं और कॉलोनियल कल के दौरान लूटी गई सभी चीजों को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

भारत सरकार ने दिया यह जानकारी

कोहिनूर हीरे को वापस लाने के चर्चा के बीच भारतीय सरकार ने एक बड़ा जवाब दिया है. भारत सरकार की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस बारे में कहा है कि भारत सरकार समय-समय पर ब्रिटेन सरकार से इस मामले पर बातचीत करती है. हालांकि अभी कोई ऐसी योजना नहीं चलाई गई है जिससे कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाया जाए.

whatsapp channel

google news

 

हालांकि लोग बेसब्री से कोहिनूर हीरा के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. काफी लंबे समय से कोहिनूर हीरा आने का भारत में लोग इंतजार कर रहे हैं और कोहिनूर हीरा को लेकर लगातार अपडेट भी आते रहते हैं. हालांकि अब देखना होगा कि भारत में कब कोहिनूर हीरा आता है.

Also Read:Patna News: पटना के इन 50 जगहों पर खुला जिम, अब मामूली खर्चे मे हो जाएँ फिट, देखें लिस्ट

Share on