ट्रेन के पंखे चुराना है नामुमकिन, जाने क्या है इसकी वजह और कौन सा मंडराता है खतरा?

No One Can Steal Indian Railway Train Fans: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ी नेटवर्किंग माना जाता है। ऐसे में क्या आपने हाल-फिलहाल के सालों में कभी भारतीय रेलवे की किसी भी ट्रेन में चोरी होने की कोई खबर सुनी है। दिमाग पर जोर डालने के बावजूद भी आपको कुछ नहीं याद आ रहा होगा, क्योंकि ट्रेन से अगर लोगों ने कभी कुछ चोरी किया भी है तो टॉयलेट में रखा जग… या फिर पहले के जमाने में ट्रेन के कोच में लगे पंखे लोग चुरा लिया करते थे, लेकिन अब वह पंखे भी लोग नहीं चुरा सकते। इसके पीछे क्या वजह है आइए हम आपको बताते हैं…

नहीं चुरा सकते ट्रेन में लगे पंखे

मालूम हो कि पहले ट्रेन के कोच से पंखे की चोरी होने के मामले काफी आम बात थी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड भी काफी परेशान था। चोर द्वारा ट्रेन में पंखे चोरी होने पर यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी, इसलिए रेलवे ने इस परेशानी का एक ऐसा उपाय निकाला जिसके बाद अब चोरी की चाह रखने वाले लोग भी ट्रेन में लगे पंखे को नहीं चुरा पाते हैं।

क्या है चोरी से बचने के लिए रेलवे की नई टेक्नॉलॉजी

दरअसल रेलवे बोर्ड एक दौर में ट्रेन के पंखे चोरी हो जाने के मामले से खासा परेशान था। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। इंजीनियर द्वारा ट्रेन में इस्तेमाल किए जाने वाले पंखों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया कि इसे आम घरों में इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर इसे चोरी करके बाहर इस्तेमाल करने की लाख कोशिश भी की जाए, तो इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और यही वजह है कि यह पंखे ट्रेन से निकल जाने के बाद पूरी तरह से कबाड़ बन जाते हैं।

घर में क्यों नहीं लग सकते ट्रेन में लगने वाले पंखे

अब अगर आप उस टेक्नोलॉजी के बारे में सोच रहे हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या बदलाव किया गया है, तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। दरअसल सारे घर में जो बिजली वाले पंखे इस्तेमाल किए जाते हैं, वह दो प्रकार के होते हैं। पहला AC यानी अल्टरनेटिव करंट और दूसरा DC मतलब डायरेक्ट करंट…। बता दे घर में अल्टरनेटिव करंट वाली बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस समय अधिकतम पावर 220 वोल्ट की होती है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं अगर घर में डायरेक्ट करंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो पावर मात्र 5, 12 या 24 वोल्ट की होगी। वही ट्रेन में लगने वाले पंखों को 110 वोल्ट का बनाया गया है, जो सिर्फ डीसी से चलता है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाली डीसी 5, 12 और 24 वोल्ट की होती है ।इसे इससे ज्यादा नहीं रखा जा सकता। इसलिए आप चाह कर भी ट्रेन से चुराए गए पंखों का इस्तेमाल घर में नहीं कर सकते।

ट्रेन के पंखे चुराने पर होती है 7 साल की सजा

इसके साथ ही यह भी बता दें कि अगर कोई व्यक्ति ट्रेन के पंखे चुराता है, तो उसे 7 साल की कैद हो सकती है। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ उसे जुर्माना भी देना होगा। वही इस मामले में कोट जल्द जमानत भी नहीं देता है।

Share on