Bihar Weather: 12 जुलाई तक बिहार में होगी मूसलाधार बारिश और वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, जानें डिटेल

Bihar Weather Alert: बिहार में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है, मौसम विभाग में फिर से बिहार में 9 से 12 जुलाई तक भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिले में भारी वर्षा, वज्रपात, बिजली चमकने की संभावनाएं व्यक्त की है। इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रखने का आदेश दे दिया गया है। भारत मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि मॉनसून अपने स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिद्धि, बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी  हो रही है। परंतु यह अपने वर्तमान जगह से उत्तर की ओर बढ़ सकती है। जिसकी वजह से बिहार से गुजरने की पूरी संभावना है।

भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा बताया कि मॉनसून ट्रंप लाइन अपने सामान्य स्थान से दक्षिण की ओर जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिद्धि, बालाशोर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है, लेकिन इसे अपने वर्तमान स्थान से उत्तर की ओर खिसक बिहार से गुजरने की पूरी संभावना है। जिसके प्रभाव से बिहार में 9 से 12 जुलाई तक उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में भी मेघ गर्जन वज्रपात के साथ-साथ बिजली की संभावना व्यक्त की गई है।

ऐसे बरतें सावधानी

 इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी को मुस्तैद रहने को कह दिया है। लोगों को समय-समय पर  अलर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है ताकि आम लोग सतर्क रहें। बारिश के समय नदिया में नहाने तैरने या फिर  नाव चलाने बिल्कुल भी ना जाए। अगर बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देती है तो किसान या आम नागरिकों को पक्के घर में शरण लेनी चाहिए।  पेड़ के नीचे विशेषकर अलग-अलग पेड़  के नीचे बिल्कुल भी नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा बिजली से जुड़ी सामग्री भी पास में नहीं रखनी चाहिए।

Share on