ये हैं देश की सबसे कम उम्र मे IAS बनने वाली 5 महिला, एक तो महज 20 साल मे बन गई IAS ऑफिसर

India top 5 Youngest IAS: यूपीएससी (UPSC Exam)) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। यूपीएससी पास करने के लिए कैंडिडेट्स को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास सफलता की कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में आइए आज हम आपको देश की सबसे कम उम्र की 5 महिला आईएएस ऑफिसर (Top 5 Young Woman IAS Officer) के बारे में बताते हैं। साथ ही उनकी कामयाबी की कहानी भी आपको सुनाते हैं। ऐसे में अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि देश की सबसे कम उम्र की 5 आईएएस ऑफिसर (India’s Youngest 5 IAS Officer) इसमें क्या फेमस आईएएस टीना (IAS Tina Dabi) का नाम शामिल है और अगर है, तो वह कौन से नंबर पर है।

अनन्या सिंह

देश की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर्स में अनन्या सिंह का नाम टॉप पर है। अनन्या ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। परिणाम स्वरूप 22 साल की उम्र में ही अनन्या सिंह देश की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर बन गई थी। बता दे अनन्या सिंह ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी।

whatsapp channel

google news

 

सिम्मी करन

ओडिशा के बालासोर जिले में रहने वाली 22 साल की सिम्मी करण ने यूपीएससी की परीक्षा साल 2019 में पास की थी। बता दे सिमी के पिता भिलाई में स्टील प्लांट में अधिकारी है। साल 2019 में आईएएस परीक्षा पास करने वाली सिम्मी ने ऑल इंडिया में 31 वीं रैंक हासिल की थी। सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर का सिम्मी करन का नाम भी शामिल है।

स्मिता सभरवाल

सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफीसर्स में स्मिता सभरवाल का नाम भी शामिल है। स्मिता ने 22 साल की उम्र में आईएएस की परीक्षा पास की थी। बता दे स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी 2000 में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की थी। स्वाति सभरवाल तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर कार्यरत है। स्वाति सभरवाल ने आईएएस अधिकारी अकुन सभरवाल से शादी की है।

टीना डाबी

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। टीना डाबी ने पहली रैंक हासिल कर हर जगह अपने नाम का परचम लहरा दिया था। 22 साल की टीना डाबी यूपीएससी 2015 की टॉपर थी। 20 साल की उम्र में उन्होंने ग्रेजुएशन किया था और 2 साल यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में बाजी मारी ली थी।ॉ

स्वाति मीणा

कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली आईएएस अधिकारियो की लिस्ट में स्वाति मीणा का नाम भी शामिल है। राजस्थान के अजमेर में जन्मी स्वाति मीणा ने साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। स्वाति मीणा जब आईएएस ऑफिसर बनी थी तो वह मात्र 22 साल की थी और यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 260 वी रैंक हासिल की थी। स्वाति मीणा को मध्यप्रदेश के कैडर के लिए चुना गया था। बता दे स्वाति मीणा की मां एक पेट्रोल पंप चलाती है। स्वाति मीणा को दबंग आईएएस ऑफिसर कहा जाता है।

Share on