Indian Railways: अब रेलवे स्टेशन पर कम रेट में मिलेगा आटा और चावल, रेलवे शुरू करेगा जल्द यह सुविधा

Indian Railways : सफर के दौरान अगर कोई परेशानी होती है तो रेलवे हर परेशानी को दूर करने का कोशिश करता है. रेलवे के द्वारा स्टेशन पर ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई चीजों को उपलब्ध कराया जाता है ताकि सफर में उन्हें कोई परेशानी ना हो. अब पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर आता और चावल बेचने का फैसला रेलवे ने लिया है.अब आप सफर के दौरान रेलवे स्टेशन पर ही राशन खरीद सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं.

3 महीने के लिए लांच किया गया है पायलट प्रोजेक्ट(Indian Railways)

यात्रियों को स्टेशन पर आटा और चावल उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने उपभोक्ता मामलों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है. भारतीय रेलवे के द्वारा सबसे पहले झारखंड बंगाल और बिहार के स्टेशनों पर इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.

आपको बता दे इस पायलट प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिए लांच किया गया है. स्टेशनों पर इस सुविधा को शुरू कर जाएगा और अगर यह सुविधा सफल होती है तो फिर इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. लोगों की मदद करने के लिए रेलवे ने इस सुविधा को शुरू किया है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

बिक्री का जिम्मा दिया गया है एजेंसी को

रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा ने पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में सभी रीजनल मैनेजर को पत्र लिख दिया है. आटा चावल को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस सिस्टम की मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कामर्शियल मैनेजर करने वाले हैं. बिक्री करने का जिम एजेंसी को दिया गया है और यह एजेंसी 3 महीने तक काम करने वाली है.

27.50 रुपए किलो आटा और 29 रुपए किलो चावल मिलेगा

हर स्टेशन पर एक ही मोबाइल वैन से आटा और चावल की बिक्री की अनुमति दी गई है और यह सेवा शाम को सिर्फ 2 घंटे के लिए दी जाएगी. इसके बाद मोबाइल वैन स्टेशन परिसर से चली जाएगी और यह आता और चावल सस्ते दाम पर सरकार के द्वारा उपलब्ध कराएगी. यहां पर 27.50 रुपए किलो आटा और 29 रुपए किलो चावल मिलेगा.

Share on