Shani Upay: शनि दोष से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें ये आसान उपाय, हर दुख से मिलेगा छुटकारा

Shani Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह दिया गया है. शनि देव कर्म के अनुसार लोगों को फल देते हैं.एक बार फिर से शानी गोचर हुआ है और अब लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल मिलेगा.

शनि दोष से पीड़ित लोग शनि के इस राशि परिवर्तन का पूरा लाभ उठा सकते हैं. इस समय किए गए कुछ उपाय आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी होंगे और आपको सनी दोस्त से मुक्ति मिलेगा. तो आईए जानते हैं कि इन उपायों को करने से शनि दोष से आप छुटकारा पा सकते हैं.

इस उपाय से शनि दोष से मिलेगी मुक्ति (Shani Upay)

शनि दोष से आप अगर मुक्ति पाना चाहते हैं तो हर शनिवार को आपको पीपल के जड़ को जल अर्पित करना होगा और पीपल के पेड़ के आगे सरसों तेल का एक दिया जलाना होगा. इससे आपको सनी दोष से राहत मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

शनि दोष से छुटकारा और शनि देव की कृपा पाने के लिए हर दिन शनि देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. हर दिन शनि चालीसा का पाठ करने से इसका विशेष लाभ मिलता है.

शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करनी चाहिए.

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद


शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करें. इससे जीवन में शनि दोष का प्रभाव भी कम होने लगता है.

Also Read:  Akshaya Tritiya 2024 : जानिए अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और दान करने का सही तरीका

शनि दोष से परेशान हैं तो शनि के नक्षत्र गोचर के बाद शुभ रत्न जैसे नीलम, लाजवर्त या जमुनिया नीली में से कोइ एक रत्न धारण करें. इसके अलावा काले रंग के घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में पहने से भी लाभ होता है.

Share on