ट्रेन के बाद ‘स्टेशन’ भी फैक्ट्री में होंगे तैयार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, सिर्फ लाकर करनी होगी फिटिंग

Indian railways: ट्रेन से तो आप सभी ने एक सफर जरूर किया होगा. आप सभी को पता होगा की ट्रेनों को रेल फैक्ट्री में बनाया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब ट्रेन ही नहीं बल्कि स्टेशन भी फैक्ट्री में ही तैयार किया जाएगा. यह जानकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच बात है.

स्टेशन पर सीमेंट का फाउंडेशन बनाया जाता है और उसके ऊपर छत सीमेंट से बनी होती है. खबरों की माने तो अब देश में मॉड्यूलर रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है और उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो चुका है.

1000 से अधिक रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट का कार्य शुरू हो गया है, इनमें से 500 स्टेशनों के लिए पिछले साल घोषणा की गई थी. बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बाकी 500 स्टेशनों का शिलान्यास किया. पिछले साल चिन्हित किए गए स्टेशनों में चंडीगढ़ स्टेशन भी शामिल था जिसके रिडेवलपमेंट का कार्य पूरा कर लिया गया है.

फैक्ट्री में तैयार हो रहा है देश का पहला रेलवे स्टेशन: Indian railways

आपको बता दे कि देश का पहला रेलवे स्टेशन फैक्ट्री में बनकर तैयार हो रहा है. चंडीगढ़ में पहला मॉड्यूलर रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है. खबरों की माने तो इस रेलवे स्टेशन का काफी काम पूरा हो चुका है और जल्दी इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: रेलवे स्टेशन पर मात्र ₹2 मे चाय-कॉफी और Wifi के साथ एग्जीक्यूटिव लाउंज मे करें ट्रेन का इंतजार, बस करना होगा यह काम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया कि यह स्टेशन प्रयोग के तौर पर अभी बनाया जा रहा है. सामान्य तौर पर स्टेशनों के रिडेवलपमेंट में 36 महीने का समय लगता है लेकिन अगर इस तरह से स्टेशन बनेंगे तो 16 से 18 महीने में यह स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

प्रयोग सफल हुआ तो बनाया जाएगा और भी स्टेशन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई तकनीक के आधार पर इस स्टेशन का रीडिवेलपमेंट किया जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो देश में और भी स्टेशन का निर्माण इसी तरह किया जाएगा. इस ट्रेनों का संचालन प्रभावित किए बिना ही स्टेशन का रीडिवेलपमेंट हो जाएगा.

Share on