घर में कैश रखने की कितनी है लिमिट, कब खड़े हो सकते हैं बखेड़े, जान लेने में है भलाई

Home cash limit: डिजिटल जमाना चल रहा है और आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. कैश लेने देने का प्रचलन काफी कम हो गया है फिर भी कुछ लोग सेविंग्स के लिए घर में कुछ कैश रखते हैं. गृहणिया भी बैंक के बजाय घर में कैश रखना ज्यादा पसंद करती है. हालांकि सरकार ने घर में कैश रखने के भी कुछ नियम बनाए हैं जिसका आपको हर हाल में पालन करना चाहिए. लिमिट से ज्यादा आप अगर कैश रखेंगे तो आयकर विभाग का नोटिस आ जाएगा.

आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं इसके लिए कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन अगर कोई आयकर विभाग का अधिकारी आपके घर में आता है जांच के लिए तो आपको बताना होगा कि इन पैसों का सोर्स क्या है. अगर आपके पास वैध सोर्स है तो उसके दस्तावेज दिखाने होंगे और अगर सब कुछ ठीक है तो आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है.

सही जानकारी देने पर नहीं आएगी कोई मुश्किलें : Home cash limit

अगर आपके घर में इनकम टैक्स का अधिकारी आता है और आपसे कैश के बारे में पूछता है और आप गलत जानकारी देते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है.अगर किसी के घर पर इनकम टैक्स द्वारा छापा मारा जाता है और बड़े संख्या में कैश बरामद होती है और इसके साथ ही कैश की सही जानकारी नहीं दी जाती है तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

उसके बाद आपके कैस को बरामद कर लिया जाएगा और आपसे अमाउंट पर 137 परसेंट तक टैक्स लिया जाएगा. इसका यह मतलब हुआ कि आपके पास जितना भी कैश रखा है वह तो इनकम टैक्स जप्त कर लेगा इसके साथ 37% टैक्स भी देना होगा.

कैश जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दे आप एक बार में ₹50000 या उससे ज्यादा का निकासी या जमा करेंगे तो आपको पैन कार्ड दिखाना होगा. खरीदारी करते समय आप 2 लाख से अधिक का कैश पेमेंट नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको पैन कार्ड दिखाना होगा. 1 साल में आप अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपए से अधिक डिपॉजिट करते हैं तो आपको पेन और आधार दोनों बैंक में दिखाना होगा.

Share on