खो गया है काउंटर टिकट पर मोबाइल में है इसकी फोटो, तो क्या कर पाएंगे यात्रा? जानिए क्या कहता है नियम

Indian Railways Rules: इंडियन रेलवे की अधिकतर सेवाएं आजकल ऑनलाइन हो गई है. अब ऑनलाइन टिकट लिया जाता है लेकिन रेलवे यात्रियों को काउंटर से भी टिकट लेने की सुविधा दी जाती है. अनारक्षित टिकट काउंटर से खरीदी जाती है और काउंटर से आप रिजर्वेशन भी करा सकते हैं. खास बात यह है कि टिकट अपने पास रखना जरूरी है.

अगर यात्री रेलवे टिकट के मोबाइल में से फोटो या फिर मोबाइल पर आए मैसेज के सहारे यात्रा करना चाहेगा तो ऐसा नहीं कर पाएगा. काउंटर टिकट पास नहीं है तो यात्री को कुछ शर्त पूरा करने पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. सबसे पहले उस शख्स को टीटी के सामने साबित करना होगा कि वह वही यात्री है जिसके नाम पर टिकट बना है. टीटी के संतुष्ट होने पर उसे टिकट के दाम के साथ कुछ जुर्माना देना होता है.

जानिए क्यों जरूरी है टिकट पास रखना (Indian Railways Rules)

काउंटर पर बनवाए गए टिकट को रेलवे की किसी खिड़की पर जाकर आप कैंसिल करा सकते हैं. ट्रेन छूटने के आधे घंटे तक टिकट कैंसिल करा कर रेलवे से आप पैसा ले सकते हैं. यदि टिकट के फोटो पर ट्रैवल करने की अनुमति दे दी जाएगी तो कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं. कुछ लोग टिकट कैंसिल करा कर पैसा वापस ले लेंगे और यात्रा भी कर लेंगे इस तरह रेलवे को घाटा लग जाएगा.

जानिए क्यों टिकट पास रखना है जरूरी

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर टिकट को यात्रा के समय साथ रखना जरूरी नहीं होता है. यात्री के मोबाइल फोन, सीट और बर्थ नंबर के साथ टिकट कंफर्म होने के आए मैसेज को ही रेलवे वैलिड टिकट मानता है. इसे 2012 में वैलिड किया गया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: दिन मे ट्रेन में नहीं लगा सकते मिडिल बर्थ, जाने क्या होता हैं ट्रेन मे मिडिल बर्थ लगाने का समय

ई-टिकट का प्रिंट है जरूरी?

अगर आपने ई टिकट लिया है तो उसे अपने पास रखना जरूरी नहीं है क्योंकि ई टिकट के मैसेज या स्क्रीनशॉट को रेलवे वैध मानता है. शुरू में यात्री ई टिकट के प्रिंट आउट पर ही यात्रा करते थे लेकिन ममता बनर्जी जब रेल मंत्री बनी तो 2012 में यह टिकट लेने वालों के लिए टिकट प्रिंट आउट लेकर चलने की बाध्यता खत्म कर दी गई.

Share on