एक कॉल और आप कंगाल! संभल जाएँ इन नंबरों से आए कॉल तो भूल कर भी न उठाएँ; जानें

Phone Call Fraud, Cyber Crime: साइबर क्राइम से जुड़े एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। वही हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल इस मामले में एक महिला के स्मार्टफोन पर किसी अनजान नंबर से फोन कॉल आया, जैसे ही उसने इस फोन कॉल को उठाया और पूछा कि- आप कौन बोल रहे हैं और किस बात करनी है? इसके बाद वहां से कुछ आवाज आती है और यह बातचीत करीब 20 सेकंड तक चलती है। वही जब महिला को लगता है कि गलत नंबर है और वह फोन काटने की कोशिश करती है, लेकिन फोन नहीं कटता… उल्टा एक मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से ₹1 कट गया। महिला कुछ समझती उससे पहले दूसरा मैसेज आया कि अकाउंट से 99,999 रुपए कट गए। यह देखकर महिला सदमे में आ गई।

तेजी से बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले(Phone Call Fraud)

बीते कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में बीते कुछ दिनों में तो कई ऐसी चौका देने वाली घटनाएं सामने आई है, जहां सिर्फ फोन उठाने भर से यूजर के साथ फ्रॉड हो गया है। यह घटना भी कुछ इसी तरह की है। दरअसल महिला ने ना तो किसी के लिंक पर क्लिक किया और ना ही किसी को फोन पर कोई गोपनीय ओटीपी कोड दिया। इसके बावजूद भी उसके अकाउंट से पैसे उड़ गए। आखिर ऐसा कैसे हुआ… ये फ्रॉड कैसे और क्यों हुआ… इसकी जानकारी खुद साइबर एक्सपर्ट ने दी है और लोगों को इस तरह के मामलों से बचने के बारे में भी बताया है।

दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को लेकर कहा कि- अलीगढ़ में जो घटना हुई है, वैसी पैसे की ठगी की घटना दिल्ली और के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर हो रही है। फोन से ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी के फ्रॉड के तरीके अलग-अलग होते जा रहे हैं। पहले ऐसा होता था कि फोन करके ओटीपी या कोड मांगा जाता था, लेकिन अब यह तरीका और भी एडवांस हो गए हैं।

विदेशी नंबरों से हो रहा फ्रॉड

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि अलीगढ़ में जो महिला के साथ फ्रॉड हुआ इस मामले में फोन जरूर भारत के बाहर से आया होगा, क्योंकि जो भी ठग विदेश में बैठा है उसके पास आपकी लगभग सारी जानकारियां मौजूद है। वह बस आपको फोन करता है और बातचीत के दौरान ही आपके फोन की सेटिंग को डिकोड करके अकाउंट से पैसे उड़ा लेता है। यह काम सेकंड भर में हो जाता है। हालांकि अगर आपके पास कॉल भारतीय नंबर से आता है, तो ऐसा होना मुश्किल है। भारतीय नंबर से फोन आने पर सिर्फ बातचीत के जरिए ही पैसे ठगी कर सकते हैं। इंडियन नंबर होने की वजह से किसी लिंक पर क्लिक करना, ऐप डाउनलोड करना, ओटीपी देना या एटीएम का सीवीवी नंबर बताने के बाद ही ठगी की जा सकती है।

whatsapp channel

google news

 

इन नंबरों से आईफोन तो गलती से भी ना उठाएं

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि अगर आपके पास इंटरनेशनल नंबर से फोन आता है, तो उसे बिल्कुल भी ना उठाएं। ध्यान रखें कि भारत की कंट्री कोड संख्या +91 है, जो किसी भी मोबाइल नंबर के सबसे आगे लिखा होता है। ऐसे में अगर इसके अलावा आपके पास अन्य किसी कोड से फोन आता है, तो वह इंटरनेशनल जंक या फ्रॉड कॉल हो सकता है। ऐसे फोन कॉल्स को गलती से भी ना उठाएं।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Discount: शुरू हुई iPhone 15 Series की बुकिंग, मिल रहा 6000 का डिस्काउंट

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी बेहद चालाक है। वह एक बार फोन करने पर फोन ना उठाने के बाद बार-बार फोन करते हैं। ऐसे में आपको हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है। कुछ स्मार्टफोन तो आजकल ऐसे भी आ गए हैं, जिनमें कोई फ्रॉड कॉल होने पर वह जंक कॉल का अलर्ट देते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग या अनजान लिंक पर भी क्लिक न करें और हमेशा ही स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। बता दे जब भी आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड हो तो तुरंत बैंक को संपर्क करें। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप समय रहते फोन करते हैं, तो आपके पैसे वापस भी मिल सकते हैं।

Share on