बिहार के इस जिले मे लग रहा रोजगार मेला, Tata, Bajaj जैसी बड़ी कंपनियां बाटेंगी नौकरियाँ;जाने

Rojgar Mela In Bihar 2023: बक्सर के युवाओं के पास टाटा से लेकर बजाज जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि जिले में नियोजनालय की ओर से 18 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के तहत कई बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत जिला नियोजनालय के सहयोग से इस रोजगार मेले का सोमवार को किया जाएगा।

बक्सर में लगेगा रोजगार मेला(Rojgar Mela In Bihar Buxar)

इस रोजगार मेले की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को बक्सर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए योजनालय की ओर से समय-समय पर कंपनियों से बातचीत करने के बाद आगे भी इस तरह के शिविर और रोजगार मेले को आयोजित किया जाएगा।

साथ ही इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि SKILLZDESK प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा भी शिविर में हिस्सा लिया जा रहा है। यह कंपनियां जून महीने में बक्सर में नियोजित शिविर का हिस्सा थी। इसके माध्यम से इस बार टाटा मोटर्स और बजाज कंपनियों के प्रतिनिधि एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करेंगे। इसमें आए इच्छुक युवाओं का चयन किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कंपनियों की ओर से जिला नियोजनालय को प्राप्त कराई गई जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। साथ ही योग्यता के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य ।है इसके अलावा आईटीआई डिप्लोमा धारी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंपनी अपने मापदंड के आधार पर करेगी।

whatsapp channel

google news

 

कितनी मिलेगी सैलरी?

नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक रोजगार मेला में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। वही कंपनियां स्वयं उम्मीदवार का चयन अपने मापदंड के आधार पर करेंगी। कंपनियों के द्वारा कुल 100 वैकेंसी की जानकारी साझा की गई है। कंपनी चयनित युवाओं को 15 से 18 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी देंगी।

ये भी पढ़ें- कहाँ तक पहुंचा Patna Metro का काम? गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक बन रहा अंडरग्रांड टनल, देखें पूरा रुट

बता दे चयनित युवाओं को बिहार के अलावा देश के किसी भी जिले में काम के लिए भेजा जा सकता है। यह रोजगार मेला 18 सितंबर को जिला नियोजनालय पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगेगा। अगर आप आवेदन कर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ-साथ अपना आधार कार्ड, बायोडाटा और बाकी डॉक्यूमेंट भी जरूर ले जाए और इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं।

Share on