ICAR AIEEA Result 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान प्रवेश परीक्षा में छाया बिहार, दरभंगा की सिमरन बनी टॉपर

ICAR AIEEA Result 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की यूजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित (ICAR AIEEA Result Out) कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई इस प्रवेश परीक्षा में 61,051 बच्चों ने बाजी मारी है। वहीं इस परीक्षा में बिहार के बेटी ने अपने नाम का परचम लहराते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान क्षेत्र में बिहार के नाम का दबदबा बना दिया है। बिहार (Bihar) के दरभंगा की रहने वाली सिमरन शेखर (Topper Simran Shekhar) ने इस प्रवेश परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में प्रथम स्थान हासिल की है। वही परिणाम की घोषणा के बाद से सिमरन और उनके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कौन है टॉपर सिमरन शेखर

बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखर भिंडा में रहने वाली सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जीसस एंड मैरी अकैडमी दरभंगा से हुई है। इसके बाद वह अपनी हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए पटना चली गई। सिमरन एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता दिनकर प्रसाद उर्फ पिंटू सिंह तारडीह प्रखंड के जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा उनकी मां मीना कुमारी पूर्व जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है।

खुशी से फूले नहीं समा रहे माता-पिता

बेटी की इस कामयाबी को लेकर माता-पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे। उनका कहना है कि सिमरन बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी। उसने कोरोना काल में भी अपनी पढ़ाई नहीं रोकी। वह ऑनलाइन क्लासेस लेती रही। सिमरन कभी भी अपनी पढ़ाई को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं करती है। वह हमेशा ही अपने हर काम में पढ़ाई को प्राथमिकता देती थी और यह इसी का नतीजा है कि आज उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है। आज वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रवेश परीक्षा में टॉप कर पाई हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवार में भी हमेशा शिक्षा का ही माहौल रहा है। घर में शुरू से पढ़ाई लिखाई के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

टॉपर सिमरन ने दिया जीत का मंत्र

वहीं टॉपर सिमरन शेखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि परिवार और टीचर में पढ़ाई में काफी मदद की है। इन सभी के सहयोग के बिना यह मुकाम हासिल कर पाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था।

सिमरन ने अपनी इस सफलता का एक मूल मंत्र यह बताया कि- अगर इंसान कुछ करने की ठान लें, तो उसे पाना मुश्किल नहीं होता। आदमी की इच्छा शक्ति उसके सामने किसी भी कठिनाई को नहीं टिकने देती। चुनौती हर क्षेत्र में होती है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए चुनौतियों का सामना करना जरूरी है।

Share on