Gas Cylinder: कब होने वाला है आपका गैस सिलेंडर खत्म, इन तरीकों से मिनटों चल जाएगा पता

Gas Cylinder: आज के समय में हमारे देश में अधिकतर लोग गैस सिलेंडर पर ही खाना बनाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुँआ से महिलाओं को छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी लॉन्च किया है. कई बार ऐसा होता है कि हम घर में खाना बना रहे होते हैं और अचानक बीच में ही गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है. ऐसे में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप गैस सिलेंडर खत्म होने से पहले ही पता कर लेंगे कि आपका गैस सिलेंडर खत्म होने वाला है.

आज के समय में लगभग हर आदमी के घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. सभी लोग इसपर खाना बनाते हैं. भारत में कुछ जगह पाइपलाइन के जरिए गैस मिलता है जिसका बिल आता है लेकिन अधिकांशों में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है.

कोई भी घर में खाना बना रहा हो और एकदम से बीच में गैस सिलेंडर खत्म हो जाए तो उसे काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर उसके घर में दूसरा गैस सिलेंडर ना हो तो फिर आज पड़ोस के लोगों के आगे हाथ फैलाने होते हैं.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

बेहतर यह है कि आप पहले ही पता कर ले कि आपका गैस सिलेंडर कब खत्म होने वाला है. और आप नया गैस सिलेंडर उतने वक्त में भरवा कर रख ले.

इस तरह पता करें कब खत्म होने वाला है गैस सिलेंडर: Gas Cylinder

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप गैस सिलेंडर खत्म होने से पहले ही पता कर लेंगे की गैस सिलेंडर खत्म होने वाला है.

> वैसे गैस सिलेंडर नीली जलती हुई दिखाई देती है लेकिन जब गैस सिलेंडर खत्म होने वाला होता है तो यह हल्की पीली दिखाई देती है.

> गैस सिलेंडर जब खत्म होने वाला होता है तो उसके आसपास थोड़ी बदबू आने लगती है. अगर गैस की बदबू आने लगे तो समझ लीजिए आपका सिलेंडर खत्म होने वाला है.

>जब गैस सिलेंडर खत्म होने वाला होता है तो गैस चलाने के तुरंत बाद ही आपको हल्का काला धुआं उठता दिखाई देगा तो समझ लीजिए गैस भरवाने की जरूरत है.

> अगर आपका गैस सिलेंडर खत्म होने वाला है तो इसके बारे में पता लगाने के लिए आप एक कपड़ा को गीला कर ले और उसे गैस सिलेंडर से लपेट दें. 1 घंटे बाद आप उसे हटा दें और गिला कपड़ा हटाने के बाद सिलेंडर का जो हिस्सा गिला है वही तक उसमें गैस है.

Share on