कैसे ले सकते हैं Hero Bike Dealership, खोल सकते हैं खुद का Hero Bike शोरुम

यह बात तो सभी जानते हैं कि हीरो मोटर कॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। ऐसे में अगर आप भी हीरो मोटर कॉर्प के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हीरो बाइक डीलरशिप ले सकते हैं और खुद का हीरो बाइक शोरूम खोल सकते हैं? खुद का हीरो बाइक शोरूम खोलने के लिए डीलरशिप पर कितने पैसे खर्च करने होंगे? एक शोरूम खोलने में कितना खर्चा आ सकता है?

साल 1984 में शुरु हुई थी हीरो मोटर कॉप 

हीरो कंपनी की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। इस कंपनी को हीरो साइकिल और होंडा मोटर्स ने मिलकर बनाया था। हालांकि बाद में यह दोनों कंपनियां अलग-अलग हो गई और दोनों ने अलग-अलग मोटरसाइकिल बनाना शुरू कर दिया। वहीं अब इस कंपनी का संचालन बृजमोहन लाल मुंजाल के बेटे और कंपनी के डायरेक्टर पवन मुंजाल के हाथों में है। हीरो मोटर कॉर्प की स्थापना 19 जनवरी 1984 को भारत के हरियाणा में की गई थी। गुड़गांव में स्थित यह कंपनी आज देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार चुकी है।

साल 2010 से 2011 के बीच कंपनी ने 6 नए मॉडल लांच किए थे। हालांकि आज इस कंपनी के कई मॉडल सड़कों, बाजारों और शोरूम में आप देख सकते हैं। हीरो कंपनी की सबसे फेमस बाइक Hero Splendor Plus है। बात इस कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की करें तो बता दे इसका नाम Hero HF Deluxe है और तीसरे नंबर पर हीरो Hero Glamour है। ऐसे में एक बात अगर इस कंपनी की सबसे महंगी बाइक की करें तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर Hero X-Plus 200T का नाम शामिल है।

hero bike showroom kaise khole

whatsapp channel

google news

 

कैसे लें सकते हैं हीरो बाइक की एजेंसी? (How To Get Hero Bike Dealership)

अगर आप हीरो मोटर कॉर्प की हीरो बाइक एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको जमीन तलाशने होगी, जो कि बाजार के पास हो या फिर हाईवे के नजदीक हो। अगर आपके पास जमीन है तो आपको एक और जगह लीज पर लेनी होगी। हीरो बाइक की डीलरशिप लेने से पहले यह बात आपको खासतौर पर ध्यान रखनी होगी कि जिस जिले में आप हीरो बाइक की एजेंसी ले रहे हैं उस जिले में पहले से कोई दूसरी डीलर एजेंसी ना हो। अगर आपके जिले में पहले से कोई डीलर होगा तो आपको डीलरशिप मिलना मुश्किल है।

आपको हीरो बाइक के साथ बिजनेस करने के दौरान बाइक रखने के साथ-साथ बाइक की सर्विस के लिए भी पर्याप्त जगह लेनी होगी। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी बाइक शोरूम को खोलने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके पास अच्छी खासी जगह हो, जहां आप बाइक को आराम से रख भी सके और उसकी सर्विस भी करवा सकें।

एक बाइक शोरूम खोलने के लिए कितनी जगह की जरूरत होती है? (How To Open Hero Bike Showroom)

अगर आप हीरो मोटरसाइकिल शोरूम खोलना चाहते हैं तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि डीलरशिप लेने से पहले आपको कितनी जमीन खरीदनी होगी? कितनी जमीन की आपको जरूरत है? कितनी जमीन के अंदर आप अपनी बाइक को रख सकते हैं और कितनी जमीन के अंदर आप सर्विस स्पेस बना सकते हैं। इसके साथ ही शोरूम के लिए आपको कितनी जगह की जरूरत है और साथ ही आपको अपना स्टॉक रखने के लिए भी जगह देखनी होगी। जमीन की अच्छी लोकेशन भी बेहद मायने रखती है।

  • Work Area: – 1500 square feet. To 2000 square feet.
  • Lounge: – 500 square feet. To 800 square feet.
  • Space for Performance Bikes:-500 square feet. To 1000 square feet.
  • Parking Area for Bikes: – 1000 square feet. To 1500 square feet.
  • Total Space: – 5000 square feet. To 10000 square feet.

Hero Bike Showroom खोलने पर कितना आएगा खर्च  (Hero Bike Showroom cost) 

  • Land cost: – Rs. 50 lakh to 1 crore approx.
  • Agency building cost: – Around 25 to 50 lakhs.
  • Security fee: – Rs. 5 lakh se 10 lakhs.

अन्य खर्चे- 

  • Stock: – Depend on your budget minimum 10 to 20 lakhs.
  • Staff salary: – Average Salary around 2 to 4 lakhs.
  • Other charges: – Minimum 5 lakhs.

जमीन से संबंधी कंपनी की शर्तें और नियम

  • जमीन के ऊपर किसी भी तरह की कोई सरकारी कारवाही नहीं चलनी चाहिए और ना ही पहले से दर्ज होनी चाहिए।
  • एक मोटरसाइकिल शोरूम खोलने के लिए आप की जमीन रोड पर या बाजार के अंदर होनी चाहिए।
  • खास ध्यान रखें कि गांव के अंदर कंपनी डीलरशिप नहीं देती है।

शोरूम खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है (Hero Bike Dealership Rule)

किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए कुछ दस्तावेज की खास तौर पर जरूरत होती है। इन दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद ही आपको शोरूम की डीलरशिप दी जाती है इस लिस्ट में-

  • आईडी प्रूफ- आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ- राशन कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • बैंक अकाउंट डिटेल और पासबुक
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट की जांच सहित सभी दस्तावेज
  • लीज एग्रीमेंट
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

हीरो मोटर कॉर्प की डीलरशिप लेने पर शोरूम के डिजाइन में मदद करती है कंपनी

  • जब भी आप हीरो मोटर कॉर्प की डीलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं, तो कंपनी कई स्तर पर आपकी मदद करती है।
  • शोरूम के डिजाइन और स्थापना करने में खुद डीलर आपकी मदद करते हैं।
  • बिजनेस की उन्नति और उसे विकसित करने के तरीकों में भी आपको सहायता दी जाती है।
  • कंपनियां क्षेत्रीय विज्ञापन में भी मदद करती है। सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही कंपनी के मालिक को भी खास ट्रेनिंग दी जाती है

hero bike showroom kaise khole

हीरो मोटर कॉर्प शोरूम खोलने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

हीरो बाइक शोरूम खोलने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप इसकी सभी प्रक्रियाओं के बारे में जान ले। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दे कि यह बेहद आसान है।

  • सबसे पहले हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशल वेबसाइट https://www.heromotocorp.com/en-in/ को खोलें।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आएगा, जहां पर दाएं तरफ आपको PARTNER WITH US का विकल्प मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस नए पेज पर आपको स्टार्ट एप्लीकेशन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों के बारे में आपको डिटेल में बताना होगा।
  • उसके बाद नीचे सेव एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपसे कुछ दूसरी जानकारियां भी मांगी गई होंगी, जिन्हें भरने के बाद आप अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी है खुद आपसे संपर्क करेगी।

Hero Motor Corp के हेड ऑफिस से संपर्क कैसे करें?

अगर आप Hero Motorcorp Ltd. के साथ काम करना चाहते है या फिर कंपनी से जुड़ी कोई भी जानकारी या सवाल करना चाहते है, तो आप इनके टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। बता दें 1800 266 0018 ये कंपनी का Toll Free नम्बर है। यहां आपके हर सवाल का जवाब आपकों विस्तार से मिल जायेगा।

Hero Motor Corp का पत्ता और टेलीफोन नंबर क्या है?

  • हीरो मोटर कॉप कंपनी का पता- 34, Community centre, Basant lok, Vasant Vihar, New Delhi- 1100057, India
  • फोन नंबर- +91-11-26142451, 26144121
  • Fax नंबर- +91-11-26143321, 26143198
Share on