इस राखी बहन को दे हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर का तोहफा ! कम कीमत में निपट जाएगी राखी, लाइसेंस का भी नो झंझट

Hero Eddy Electric Scooter Price, Feature And Mileage Details: बदलते दौर के साथ जहां एक ओर महिलाएं भी दो पहिया वाहन पसंद करने लगी हैं, तो वही 18 साल के होते हैं बच्चे भी कॉलेज जाने या घर के बाकी कामों को करने के लिए दो पहिया वाहन से आना-जाना ही पसंद करते हैं। ऐसे में लिए हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसे आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को तोहफे में दे सकते हैं। खास बात यह है कि इस कम कीमत वाले लो स्पीड स्कूटर के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं है और ना ही लाइसेंस का टेंशन होगा।

बिना लाइसेंस के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy Electric Scooter)

हीरो कंपनी का यह लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में है। इस स्कूटर का नाम हीरो एडी (Hero Eddy) है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसे बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के भी चला सकते हैं, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है।

Hero Eddy की कीमत और फीचर?

बात हीरो एडी (Hero Eddy) के फीचर्स की करें तो बता दे कि 72,000 रुपए की कीमत में मिल रहा ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट और एलइडी टेल लाइट के साथ-साथ टर्न इंडिकेटर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बड़े एलॉय व्हील के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं। इसके अलावा यह स्कूटर यूएसबी पोर्ट, क्रूजर कंट्रोल, एंटी थेफ्ट लॉक, रिवर्स मोड, स्कूटर लोकेट फंक्शन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे जरूरी फीचर्स से लैस होगा। इन सभी फीचर्स के साथ आपका रीडिंग सफर और भी आरामदायक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाइक लेनी है तो कर लें थोड़ा सब्र! आने वाली है कई धुआधार बाइक; बुलेट, अपाचे जैसे बड़े नाम है शामिल

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि कंपनी ने अपने इस Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 51.2V / 30 Ah की लिथियम बैटरी ऑफर की है, जो 5 से 6 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह आपकी राइट को स्मूथ बनाती है।

ये भी पढ़ें- 8 हजार में उठा ले जाये नई नवेली Bajaj Platina बाइक, धांसू माइलेज और लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Share on