Sunday, September 24, 2023

आ गई हार्ले-डेविडसन की ‘मेक इन इंडिया’ सस्ती बाइक, Royal Enfield को देगी काटें की टक्कर

Harley-Davidson X 440 Price And Mileage Details: देश के तमाम हिस्सों में बैक-टू-बैक आ रही धमाकेदार बाइक में एक नाम Harley-Davidson X 440 का नाम भी शामिल है। बता दे इस बाइक को हार्ले-डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार किया है। वहीं अब कंपनी की ओर से भी इस पर से पर्दा उठा दिया गया है। ऐसे में कंपनी की ओर से बाइक की ऑफिशियल तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं।

Enfield से Jawa तक को टक्कर देगी Harley-Davidson X 440

बता दे दोनों कंपनियों ने इस बाइक का नाम Harley-Davidson X440 रखा है। बता इस बाइक के लुक और डिज़ाइन की करें, तो बता दे कि ये काफी हद तक हैवी मॉडल XR 1200 से मेल खाता है। इसके अलावा ये बाइक खास तौर पर एंट्री-लेवल मिडिलवेट क्रूजर/रोडस्टर्स बनाने वाले Royal Enfield और Jawa जैसे ब्रांड्स के लिए परेेशानी बन सकती है।

मालूम हो कि कंपनी ने दो महीने पहले ही इस बाइक की कुछ तस्वीरें साझा की थी। बता दे हार्ले-डेविडसन इस कंपनी की एकलौती ऐसी बाइक है, जो कि पूरी तरह से भारत में तैयार की गई है। इसके साथ ही हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है। इसके साथ ही बात इसके एर्गोनॉमिक्स की करें तो यह बिना किसी फॉरवर्ड-सेट फुटपेग या स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ पेश की गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है। साथ ही बता दे कि इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है।

whatsapp

इस बाइक को हाई स्टायलिंग लुक देने के लिए हार्ले-डेविडसन की ओर से बारीकी से काम किया गया है। साथ ही बता दे कि Harley-Davidson X440 बाइक की इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप करने का काम हीरो मोटोकॉर्प ने संभाला है। वहीं बात सामने आई तस्वीरों के हिसाब से करें तो बता दे कि इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर ‘Harley-Davidson’ लिखा हुआ है।

पावरफुल होगा Harley-Davidson X440 का इंजन

इसके अलावा बात हार्ले-डेविडसन X440 के इंजन की करे तो बता दे कि इसे मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया है, जो कि 30-35 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका इंजन मौजूदा Royal Enfield की Classic 350 के इंजन के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा।

google news

साथ ही बता दे कि इस बाइक के फ्रट में USD फोर्क दिया गया है। इसके साथ ही पिछले हिस्से को ट्रेडिशनल लुक दिया गया है। बता दे इस बाइक के पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर भी दिया गया है। साथ ही बाइक में दोनों सिरों पर Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी ऑफर किया गया है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि इसमें कंपनी ने पिछली बार के CEAT टायर के बजाय MRF टायर ऑफर किया है।

Harley-Davidson X440 की कीमत और लॉन्च तारीख

इसके साथ ही बात Harley-Davidson X440 की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी इसे 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वहीं बात इसकी लॉन्चिंग की करे तो बता दे कि इसे इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles