पटना के बाद अब इस शहर में लगेगा प्रीपेड मीटर, जाने रिचार्ज और बिल की पुरी जानकारी

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में नवंबर महीने से प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter In Muzaffarpur) लगने शुरू हो जाएंगे। इस कड़ी में मीटर लगाने वाली एजेंसी ने बिजली कंपनी (Electricity Company) के सहायक व कनीय अभियंता को रामदयालु सर्किल ऑफिस में वर्क शॉप का आयोजन किया गया। इसमें मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों ने नए मीटर की सभी बारिकीयों और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मीटर में एक ब्लूटूथ लगा है, जिस से कनेक्ट करने के बाद उपभोक्ता कनेक्शन में दिए गए मोबाइल नंबर से अपना मीटर खुद रिचार्ज कर सकते हैं।

सिम कार्ड की तरह रिचार्ज करें अपना बिजली मीटर

प्रीपेड मीटर उपभोक्ता इसे खुद रिचार्ज कर सकते हैं। इस मीटर में एक ब्लूटूथ सिस्टम दिया गया है, जिससे कनेक्शन में दिए गए मोबाइल नंबर से कनेक्ट करने के बाद आप उसे आराम से रिचार्ज कर सकते हैं। इसे रिचार्ज करने के लिए ब्लूटूथ से अपने फोन और मीटर को कनेक्ट कर लेना है। इसके बाद मीटर को रिचार्ज करने के लिए कोड एंटर करने की आवश्यकता नहीं होगी। मीटर ब्लूटूथ से जुड़ा होने के कारण खुद-ब-खुद रिचार्ज हो जाएगा।

साथ ही उपभोक्ता चाहे तो दूसरे मोबाइल नंबर से भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं। उन्हें मोबाइल पर मीटर पर दिये गए कोड को दर्ज करना होगा। इसके बाद एक कोड नंबर आपके मोबाइल पर आयेगा जिसे मीटर में दर्ज करना होगा। इसके लिए मीटर पर की-पैड लगा हुआ है। अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, तो बिजली कंपनी के अधिकृत काउंटर, सुविधा केंद्र आदि जगहों पर जाकर कैश पेमेंट के साथ कोड देकर आप अपने मीटर को रिचार्ज करवा सकते हैं।

क्या सेफ है प्रीपेड मीटर

प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोई भी उपभोक्ता मीटर तेज चलने की शिकायत आसानी से कर सकता है। ऐसा करने के बाद उनके घर पर जाकर अधिकारी इसकी जांच कर उपभोक्ता को बताएंगे कि मीटर सही है या नहीं… पहले जो प्रीपेड मीटर लगे थे उसकी तुलना में यह मीटर हाईटेक और सिक्योर है। रिचार्ज खत्म होने पर 3 दिन पहले उपभोक्ता के दर्ज नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

इस मामले में अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया कि जिले के चारों डिवीजन, शहर पश्चिमी और पूर्वी के सहायक व कनीय अभियंताओं को वर्कशॉप के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी दी गई है। उपभोक्ताओं की शिकायत को कैसे दूर करना है और कैसे उन्हें प्रीपेड मीटर के बारे में हर जानकारी देनी है, इस बारे में भी उन्हें बताया गया है।

Share on