सीएम नीतीश कुमार देंगे गया को सौगात; मिलेगा देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम, स्टील ब्रिज और नए घाट

gaya rubber dam: गया में पितृपक्ष मेले से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार वासियों सहित श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस कड़ी में फागुन नदी के करीब 334 करोड रुपए की लागत से बना देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम (India’s Largest Rubber Dam) और पुल गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन (Largest Rubber Dam Inaugrate) करने के बाद आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस रबड़ डैम और पुल को बनाने का सरकार का एकमात्र मकसद पितरों का श्राद्ध करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाली पानी की समस्या को खत्म करना है।

rubber dam falgu river

समय से पहले पूरा हुआ निर्माण कार्य

गौरतलब है कि इस रबड़ डैम और पुल के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उन महत्वकांक्षी योजनाओं में से है, जिन्हें वह जल्द से जल्द पूरा करना चाहते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास 22 सितंबर 2020 को किया था। उस दौरान योजना को 3 साल में यानी करीबन सितंबर 2023 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। हालांकि जून 2021 में योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ पित्र पक्ष महासंगम 2022 से पहले श्रद्धालुओं को मिलने लगेगा। उन्होंने इसके लिए रबड़ डैम और पुल के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए थे, जिसके बाद से जल संसाधन विभाग ने निर्धारित समय से पहले ही डैम और पुल के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया है।

rubber dam falgu river

whatsapp channel

google news

 

पैदल पथ भी बनकर हुआ तैयार

इस कड़ी में जल संसाधन विभाग ने फल्गु नदी के दूसरे किनारे पर स्थित सीता कुंड की तरफ श्रद्धालुओं के पैदल जाने के लिए 411 मीटर लंबे स्टील ब्रिज के निर्माण एवं फल्गु के बाएं तट की तरफ एक और दाएं तट की तरफ 2 घाटों का निर्माण कार्य करवाया है। इसके अलावा ब्रिज के सीताकुंड तक पैदल पथ का भी निर्माण कार्य कराया गया है, ताकि लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

rubber dam falgu river

मां सीता ने यहीं किया था दशरथ का पिंडदान

बिहार के गया में स्थित सीताकुंड को लेकर श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक मान्यता है। कहा जाता है कि माता सीता ने अपने ससुर दशरथ जी के लिए यहीं पर पिंडदान किया था। फल्गु नदी पर 411 मीटर लंबा पैदल स्टील पुल के निर्माण से विष्णुपद मंदिर के सीताकुंड पर पहुंचना भी अब इस पथ निर्माण के साथ आसान हो गया है। साथ ही इस डैम के निर्माण से अब फल्गु नदी में स्नान, तर्पण और पिंडदान के दौरान पानी के लिए परेशान होने वाले लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

Share on