होली के बाद सोने के रेट में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी का भी उतरा रंग, जानिए सोने चांदी का ताजा रेट

Gold silver price today: सोने चांदी के रेट में आज गिरावट देखने को मिल रही है. अभी कुछ समय पहले सोने का रेट 67000 के पार था लेकिन अब सोने के रेट में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. आप अगर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वाले हैं तो उसके पहले आपको सोने चांदी का लेटेस्ट रेट जरूर देखना चाहिए.

दिल्ली के सराफा बाजार में आज सोना ₹100 की गिरावट के साथ 64850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. इस दौरान चांदी के रेट में भी ₹250 की गिरावट देखने को मिली है और अब 1 किलो चांदी का रेट 77500 हो गया है.

सोने के रेट में आई गिरावट(Gold silver price today)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली के बाजारों में सोने की मौजूदा कीमत 24 कैरेट के हिसाब से 66850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बीते दिन के हिसाब से आज सोने के रेट में ₹100 की कमी आई है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमिक्स पर सोने का हाजिर भाव 2173 डॉलर प्रति औन्स पहुंच गया है. आपको बता देगा पिछले कारोबारी सत्र से चार अमेरिकी डॉलर कम है.

Also Read:Patna News: पटना के इन 50 जगहों पर खुला जिम, अब मामूली खर्चे मे हो जाएँ फिट, देखें लिस्ट

वहीं चांदी के कीमत में भी मामूली गिरावट देखने को मिला है और यह 24.63 प्रति औन्स पर काम कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 24.65 अमेरिकी डॉलर प्रति औन्स पर बंद किया गया था.हालांकि उम्मीद है कि आने वाले समय में एक बार फिर से सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिले क्योंकि जल्द ही शादी सीजन फिर से शुरू होने वाला है. यह सोना खरीदने का अच्छा मौका है.

Share on