बिहार मे भी मिलेगा फॉरेस्ट ट्रैकिंग का मज़ा, बाघों के बीच पैदल गुजर सकेगें पर्यटक, जाने कहाँ शुरू हो रही ये सुविधा

Forest Trekking In Bihar: जंगल घूमने के शौकीन लोगों के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जानवरों के बीच जंगल की यात्रा को पर्यटक सफारी गाड़ियों से पूरा करते हैं अब वह इस यात्रा को पैदल पूरा कर सकते हैं. जंगली जानवरों से भरे जंगल में फॉरेस्ट ट्रैकिंग के इच्छुक लोगों के लिए विभाग के द्वारा एक नया ट्रैक तैयार किया जा रहा है.

करीब से देख पाएंगे प्रकृति की खूबसूरती: Forest Trekking In Bihar

विभाग के द्वारा इस फॉरेस्ट ट्रैकिंग को नेचर ट्रेल का नाम दिया जा रहा है. पर्यटक अब जंगल के कुछ खास रेंज में पैदल भी चल सकते हैं और कुदरत की खूबसूरती को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं. जंगल के बीच इस ट्रेक की शुरुआत वीटीआर के मांगुराहा रेंज में होने वाली है.

सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे गार्ड

नेचर ट्रेल के लिए निर्धारित ट्रैक का क्षेत्र लगभग 5.5 किलोमीटर तक होगा और पैदल भ्रमण के दौरान ट्रैक पर पर्यटकों के सुरक्षा के लिए गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. यात्रा के लिए फिलहाल चार्ज का निर्धारण नहीं किया गया है.

12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी एंट्री

आपको बता दे की डिवीजन के उप क्षेत्र निदेशक प्रदुमन गौरव ने जानकारी दिया कि नेचर ट्रेल के दौरान पर्यटकों को उन स्थलों से पैदल गुजरने का मौका मिलेगा। वहाँ पेड़ों पर बाघ तथा भालू के पंजों के मार्क साफ-साफ देख पाएंगे. सबसे बड़ी बात है कि इस ट्रेन में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

सबसे बड़ी बात यह है कि हर चार पर्यटकों के समूह के साथ एक सुरक्षा गार्ड का निर्धारण किया गया है. आठ पर्यटकों के साथ दो गार्ड उपलब्ध रहेंगे. हालांकि ट्रेल शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाएगा की इच्छुक पर्यटक पूरी तरह से फिट है कि नहीं

Share on