आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका? टमाटर, आलू, प्याज के कीमतों में होने वाली है जबरदस्त उछाल

Food Inflation: आम जनता पर महंगाई की मार एक बार फिर से पड़ सकती है. आलू, प्याज टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों के कीमतों में फिर से बढ़त देखने को मिली है. कुछ हफ्तो में इन सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसका असर खाद्य मंगाई दर पर दिख सकता है. उपभोक्ता मामले के विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार आलू के रिटेल रेट में सालाना दर पर 33 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिले हैं. अभी यह ₹20 प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

प्याज के रिटेल रेट की बात करें तो इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 30 रुपए प्रति किलोग्राम और टमाटर की कीमत सालाना के आधार पर 50 फ़ीसदी की बढ़त के साथ अभी ₹30 प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

आगे और बढ़ेगी महंगाई(Food Inflation)

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले कुछ महीने में टमाटर आलू जैसी सब्जियों के कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वही पिछले साल के दौरान टमाटर और आलू के दाम में 36 फीसदी और 20 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई 2023 में मानसून की खराब स्थिति के वजह से टमाटर के कीमतों में 202 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. देश के कई हिस्सों में टमाटर सो रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिका था.

प्याज के कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

प्याज रिटेल बाजार में ₹30 प्रति किलोग्राम के दर से बिक रहा है वहीं इसके रिटेल कीमतों में पिछले 3 महीने में 25 फ़ीसदी की कमी देखने को मिली. अक्टूबर 2023 में प्याज के दाम में 74 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दिया था और सरकार ने ₹25 के रेट से ब्याज की बिक्री किया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar News: बिहार की NDA सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, जानें कब से शुरू हो सकता है बजट सत्र?

सरकार की कोशिशें के बाद अब प्याज नासिक मंडी में ₹1000 प्रति क्विंटल के नीचे आ गया है जो महीने की शुरुआत में ₹2000 प्रति क्विंटल तक था. टमाटर आलू और प्याज की महंगाई दर में 0.6 फ़ीसदी, एक फ़ीसदी और 0.6 फ़ीसदी का हिस्सा होता है. ऐसे में अगर सब्जियों की रेट बड़ी तो महंगाई बढ़ने के आसार बढ़ जाते हैं.

Share on