Rinku Singh: रिंकू सिंह ने अपने पिता को घर-घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते देख कह दी ये बात; देखें विडियो  

Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया के बहुत बड़े नाम बन चुके हैं. अब वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. दुनिया भर में उनके धुआंधार बल्लेबाजी के लोग फैन हैं. रिंकू सिंह का कभी हार नहीं मानने वाला जज्बा ही उनको आज यहां तक पहुंचाया है. छोटे गांव से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने तक का सफर रिंकू सिंह के लिए संघर्षों से भरा रहा है. इसी बीच क्रिकेटर के पिता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

जमकर वायरल हो रहा है रिंकू सिंह का वीडियो

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिंकू सिंह के पिता घर-घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रिंकू सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पिता का एक सिलेंडर डिलीवरी करते हुए वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है कि ” मुझे अपने पिताजी पर गर्व है, वह हमेशा कहते रहते हैं हमेशा मेहनत करना चाहिए किसी भी बात का घमंड नहीं करना चाहिए. फैन्स ने रिंकू सिंह के पिता के जज्बे और सोच को सलाम किया है.

Rinku Singh Father Video-

2018 में बने थे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा

आपको बता दे रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. बेटे के बड़े क्रिकेटर बनने के बाद भी पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवरी करते हैं. रिंकू सिंह ने 2017 से आईपीएल की शुरुआत की थी.

साल 2017 में रिंकू को पंजाब किंग्स ने पहली बार खरीदा था तब उन्हें 10 लाख रुपए मिला था. उसके बाद रिंकू सिंह की किस्मत चमक गई और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें अपने टीम में शामिल किया.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar News: बिहार मे सभी वर्ग के निर्धन परिवारों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपए, कैबिनेट में हुआ अहम फैसला

2023 में बदली Rinku Singh की किस्मत

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने 2023 आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के लगाए थे. असंभव दिखने वाले इस मैच को रिंकू सिंह ने जीता दिया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए आखिरी पांच गेंद पर 28 रन चाहिए थी और रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी. अब रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए कई मैच खेल चुके हैं.

Share on