Interesting Fact: क्यों नमकीन होता है समुद्र का पानी? समुद्र के पानी मे कहाँ से आता है इतना नमक; जाने

Interesting Fact: अक्सर ऐसा आपने देखा होगा कि समुद्र का पानी नमकीन लगता है लेकिन तब हमारे मन में यह सवाल आता है कि जब धरती के नीचे पानी खारा नहीं होता तो समुद्र का पानी खारा क्यों होता है? आपके मन में यह सवाल भी आता होगा कि जब हमेशा समुद्र से हजारों टन नमक निकल जाता है तो फिर समुद्र में नमक क्यों होता है? तो आईए जानते हैं इसके पीछे का सच्चाई।

एक्सपर्ट्स के अनुसार समुद्र में भाप उठती है जिससे बादल बन जाते हैं और बारिश होती है। इसी के वजह से नदियों और झरनों में पानी आता है। हालांकि नदी और झरनो का पानी जंगलों और कई औषधीय पौधे से टकराकर आता है यही वजह है कि उसमें कुछ लवण घुल जाते हैं। यही वजह है की नदियों और चरणों का पानी मीठा लगता है। लेकिन जब पानी समुद्र में पहुंचता है तो वहां लवण जमा हो जाते हैं।

करोड़ों साल तक एक जगह जमा रहता है पानी

कुछ पदार्थ का समय सीमा कम होता है इसलिए वह जल्दी खत्म हो जाते हैं या वाष्प बनकर उड़ जाते हैं लेकिन दो लवर सोडियम और क्लोराइड लंबे समय तक समुद्र के पानी में जमा रहते हैं, क्योंकि इसका समय सीमा काफी लंबा होता है। जब यह समुद्र में पहुंचते हैं तो उसके बाद भी करोड़ों साल तक वही जमा रहते हैं और इतना ही नहीं जितने ज्यादा दिन तक यह रहते हैं उतना ही खारे हो जाते हैं। यही वजह है कि समुद्र का पानी खारा लगता है।

Interesting Fact: जानिए समुद्र में कितना होता है नमक

वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र में इतना ज्यादा नमक होता है कि अगर पूरा समुद्र सुख जाए तो उससे भी इतना नमक निकलेगा कि पूरे विश्व को 500 मी मोटी नमक की परत बिछाई जा सकती है। आप सभी जानते हैं की धरती पर दो तिहाई हिस्सा पानी का होता है और धरती पर पाए जाने वाले 96 फ़ीसदी से ज्यादा पानी समुद्र में ही रहता है और ऐसे में वहां नमक भी मौजूद रहता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो का शानदार ऑफर, मात्र ₹200 में बनवाएं दिल्ली मेट्रो का ये कार्ड’, मिलेगा अनलिमिटेड बार यात्रा का मौका 

लवण के वजह से समुद्र का पानी खारा लगने लगता है। जब समुद्र के पानी में लवण जमा रहता है तो सोडियम और क्लोराइड मिलकर इस खारा बना देते हैं। यही वजह है कि समुद्र का पानी काफी ज्यादा खारा लगता है।

Share on