रियल लाइफ मे चार्टर्ड अकाउंटेंट से शादी की है दयाबेन, बेटी के वजह से है शो से दूर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की पत्नी दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी लंबे समय से शो से दूर हैं। कई बार तो ऐसी भी खबरें आई कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेच फंसा हुआ है। दरअसल उनके पति नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें आपको बता दें कि जेठालाल की पत्नी का किरदार निभा रहे दिशा वकानी पिछले 4 साल से शो में नजर नहीं आई है।

बेटी की परवरिश में बिजी

नवंबर 2017 में दिशा वकानी ने एक बेटी स्तुति को जन्म दिया बेटी के जन्म के बाद से ही दिशा उसकी परवरिश में बिजी है। अब उनकी बेटी 4 साल की हो चुकी है हाल ही में दिशा के साथ उनकी बेटी की एक अनदेखी तस्वीरें वायरल हुई है।जो तस्वीर सामने आई है उसमें स्तुति काफी छोटी दिख रही है इस फोटो में दिशा वकानी बेटी को गोद में लिए मंदिर में खड़ी दिख रही है। दिशा के साथ उनके पति मयूर पाडिया भी नजर आ रहे हैं।

जब उनकी बेटी करीब 8 महीने की हुई थी तो दिशा ने 7 जून 2018 को अपनी बेटी स्तुति की पहली झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। कुछ समय पहले दिशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी बेटी के साथ अहमदाबाद में एक फैमिली फंक्शन फंक्शन में नजर आई थी।इस दौरान उनकी बेटी लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही थी। वही दिशा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। आपको बता दें कि साल 2015 में दिशा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पालिया से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में शो से ब्रेक ले लिया। अपनी प्रेगनेंसी के दौरान दिशा ने मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन उसके बाद वह शो से निकल गई।

बी ग्रेड फिल्म से की शुरुआत

दिशा का जन्म 17 दिसंबर 1978 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। दिशा बचपन से ही एक्टिंग से जुड़ी है इन्होंने गुजरात कॉलेज अहमदाबाद से ड्रैमेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। उनके चाहने वालों को यह बात जानकर हैरानी होगी कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में बी ग्रेड फिल्म कमसिन: द अनटच्ड में के जरिए की थी। इसके बाद दिशा बॉलीवुड की कई फिल्मों देवदास, मंगल पांडे द राइजिंग, जोधा अकबर, सी कंपनी, लव स्टोरी 2050, फूल और आग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।

whatsapp channel

google news

 

पिता भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़े रहे हैं

दिशा के टीवी कैरियर की बात करें तो वह पहली बार खिचड़ी में दिखी थी। हालांकि वह साल 2008 से शुरू हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई थी। दिशा कई गुजराती सीरियल्स में काम कर चुकी है। दिशा के पिता का नाम भीम वकानी है उनके पिता भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अब तक कई गुजराती सीरियल और फिल्मों में काम किया है। फिलहाल अब वह अहमदाबाद में वकानी थियेटर्स के बैनर तले गुजराती नाटकों का निर्माण करते हैं।

Share on