बड़े चाव से लाये थे पत्ता गोभी खाने, पर काटा तो निकाल प्लास्टिक का गोभी, धु-धु कर जलने लगा

प्लास्टिक के अंडे, चावल के बाद अब प्लास्टिक की सब्जियाँ भी मार्केट में आ गईं हैं। सब्जी खरीदते वक़्त और ज्यादा सावधान होने की ज़रूरत है। क्या अब प्लास्टिक की हरी सब्जियां भी मिलने लगी है ? बिहार के शेखपुरा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। खांडपर का एक युवक पत्ता गोभी खरीदकर लाया पर अंदर उसमें प्लास्टिक मिला। अंत में गोभी को जलाया गया और वह प्लास्टिक जैसा जलने लगा। अन्य सब्जियों की खरीद से पहले पूरी पड़ताल की जा रही है।

घटना कुछ यूँ है कि अनुज कुमार ने कटरा चौक सब्जी मंडी से रविवार की सुबह पत्ता गोभी खरीदी थी। उनकी पत्नी जब पत्ता गोभी काटने लगी तो उसका भीतरी हिस्से फिसलने लगा और वह नहीं कटी। अनुज ने जब पत्ता गोभी को हाथ में लिया तो उसके भीतरी हिस्से में प्लास्टिक जैसा महसूस हुआ। इसके बाद शक होने पर आस-पड़ोस के लोगों की उपस्थिति में उसमें आग लगाई तो यह हरी और कच्ची सब्जी प्लास्टिक की तरह जलने और पिघलने लगी। इसके पहले पत्ता गोभी में कीड़े मिलने की बात तो सुनी थी पर प्लास्टिक होने की जानकारी पहली बार सामने आई है। अब लोग सतर्क हो गए हैं।

इस बात की जब जांच की गई तो पता चला कि अभी जो पत्ता गोभी मिल रही है वह बेंगलुरु से आई है। इसकी प्रजाति कोई नहीं जानता है। फिलहाल कच्ची जलने वाली यह पत्ता गोभी चर्चा में बनी है। इलाके के लोग अब बरसात के बाद ही पत्ता गोभी खाने की बात कर रहे है। अब मंडी में किसी भी तरह की सब्जी खरीदने के पहले लोग जांच कर रहे हैं, साथ ही विक्रेता से सवाल भी कर रहे हैं कि कहां की अवाक बिहार आ रही है इसका विषय में भी पता करें।

Share on