सस्ता इलेक्टिक स्कूटर चाहिये, तो देखें ये स्कूटर 42 से 75 हजार के बीच आते है, जानें खासियत

Cheap Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के प्रति लोगों में तेजी से रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में देश की ऑटो इंडस्ट्री में मौजूद मंहगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बीच कुछ ऐसे स्कूटर भी है, जिनकी कीमत आपके बजट में फीट बैठती है। इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहद शानदार है। ऐसे में आइये हम आपकों ऐसे 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बारे में बताते है, जिनकी कीमत 42 हजार, तो किसी की 75 हजार के बीच है। साथ ही इनके फीचर्स के बारे में भी डिटेल में बताते हैं। मालूम हो कि इनमें से एक मॉडल तो ऐसा है, जो सिंगल चार्ज पर आपकों 100Km की रेंज देने में सक्षम है।

Hero Electric Optima

भारतीय ऑटो सेक्टर में मौजूद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 67,190 रुपए है। हालांकि बता दे कि इसकी ऑनरोड कीमत में कुछ हद तक अंतर हो सकता है। बात इसके फीचर की करें, तो मालूम हो कि इसमें आपकों हीरों कंपनी की ओर से 51.2 V / 30 Ah की लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा रही है, जो फूल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है। बाते इसकी रेंज की करें तो बता दे कि यह 140km की रेंज देनें में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph तक है।

Hero Electric NYX

इस लिस्ट में शामिल यह दूसरा स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 73,590 रुपए है। वहीं बता दे कि इसकी ऑनरोड कीमत में कुछ हद तक अंतर मिल सकता है। बात इसकी खासियत की करें तो बता दे कि कंपनी आपकों इसमें 48 V / 56 Ah की लिथियम-ऑयन बैटरी दे रही है, जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसे फूल चार्जिंग के बाद 100km तक दौड़ाया जा सकता है। मालूम हो कि हीरो की इस बाइक की टॉप स्पीड 42 kmph है।

Komaki XGT KM

लिस्ट में शामिल अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT KM है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42,500 रुपए है। हालांकि बता दे कि इसकी ऑनरोड कीमत में आपकों अंतर देखने को मिल सकता है। बात Komaki XGT KM की खासियत की करे तो बता दे कि इसमें 51 V / 26 Ah की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो 6-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 130km की है।

whatsapp channel

google news

 

Kinetic Green Zoom

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में Kinetic Green Zoom का नाम भी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,100 रुपए है। मालूम हो कि Kinetic Green Zoom की ऑनरोड कीमत में आपकों अंतर मिल सकता है। Kinetic Green Zoom में 60 V / 22 Ah की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Kinetic Green Zoom की टॉप स्पीड 40kmph है और इस फूल चार्जिंग के बाद 100km तक दौड़ाया जा सकता है।

Kinetic Green Zing

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में Kinetic Green Zing का नाम भी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71,500 रुपए है। बता दे Kinetic Green Zing में आपकों 60 V / 28 Ah की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो -4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसके बाद इसे 100km तक दौड़ाया जा सकता है। बात Kinetic Green Zing की टॉप स्पीड की करें तो बता दे कि यह 45 kmph की स्पीड देने में सक्षम है।

Share on