Weather Report: बिहार में गर्मी का पारा 41 पार, 16 जिलों में लू से हालत खराब, जाने क्या बोला मौसम विभाग

Weather Report Today: बिहार में भीषण गर्मी के कहर ने लोगों को बुरी तरह से परेशान कर दिया है। हालात इतने खराब है कि मौसम विभाग ने कई जिलो में हीटवेव को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है। तो वही कई जिलों में हीटवेव के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम के लगातार बिगड़ते मिजाज को देखते हुए लोग आसमान पर टकटकी लगाए बैठे हैं कि आखिर कब मानसून की दस्तक होगी और कब उन्हें इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। बिहार के कई जिलों में तो पारा 41 के पार पहुंच गया है। ऐसे में आप खुद ही स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।

कब होगी बारिश?

बिहार ही नहीं भारत के कई हिस्सों में लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। खास तौर पर स्थलीय क्षेत्रों में मानसून अभी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। ऐसे में केरल के तट पर पूर्व घोषित तिथि 4 जून से मानसून अब और भी लेट हो सकता है, जिसके चलते बिहार के लोगों को भी इस चिलचिलाती गर्मी के कहर को अभी और कुछ वक्त झेलना होगा। वही इन सब हालातों के बीच बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नजर नहीं आ रहा। आकाश बिल्कुल साफ है और सूरज की गर्मी हर दिन बढ़ती जा रही है। बिहार दूसरे राज्यों की तुलना में इस समय सबसे ज्यादा गर्मी झेलने वाला राज्य बन गया है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार में इस हफ्ते इसी तरह के हालात बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।

हीट स्ट्रोक के कहर से परेशान बिहार

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बिहार के ज्यादातर क्षेत्रों में हीट वेव का कहर जारी है। वहीं आने वाले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जहां शुक्रवार को बिहार के 7 जिलों सुपौल, पूर्णिया, फारबिसगंज, अररिया, खगड़िया, कटिहार, सुपौल, मोतिहारी और भागलपुर हीटवेव के कहर से परेशान रहे, तो वहीं कई जिलों में उच्चतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस और ऊपर चला गया। इस दौरान बिहार में सबसे गर्म जिला खगड़िया रहा, जहां पर तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बिहार के इन जिलों में पारा 41 पार

वहीं शुक्रवार के मौसम की बात करें तो बता दे कि राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। इस लिस्ट में शेखपुरा, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, नवादा, पटना, बांका, गया, नालंदा, भोजपुर, छपरा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, बेगूसराय, डेहरी, वैशाली और दरभंगा का नाम शामिल है। जहां इन सभी जिलों में शुक्रवार को जबरदस्त गर्मी रहीं, तो वही लू जैसी हवा भी लोगों के शरीर को छेद रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले इस हफ्ते में स्थिति इसी तरह बनी रहेगी। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को 3 जून को भी हीटवेव के कहर का सामना करना पड़ेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on