Hero की ये 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिलें मचा रही धमाल, मोबाइल की कीमत में दे रही बाइक की रेंज ; जाने डिटेल

Hero Electric Bicycle: हीरो साइकिल्स ने मार्केट में अपने दो इलेक्ट्रिक साइकिल को बीते साल दिसंबर में लांच किया था। यह दोनों मॉडल लॉन्च के बाद से ही धमाल मचा रहे हैं। बता दे हीरो कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल्स में H3 और H5 शामिल है, जिनमें H3 की कीमत 27,449 रुपए और H5 की कीमत 28,449 रुपए है। मालूम हो कि शहरी क्षेत्रों में इन इलेक्ट्रिक साइकिल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में आइए हम आपको इन इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर से लेकर इनकी कीमत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

क्या है H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत

हीरो लैक्ट्रो की बीते साल लॉन्च हुई H3 और H5 दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों को काफी पसंद आ रही है। वहीं इस दोनों को लेकर कंपनी का दावा है कि असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज रेंज देने में सक्षम है। मालूम हो कि ये इलेक्ट्रिक साइकिल IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी से लैस बताई जा रही हैं। इसके साथ ही ये ऑल ऑवर वाटरप्रूफ हैं। बता दे कि इन साइकिलों को आप सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

ड्यूल डिस्क ब्रेक से लैस है H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिल

मालूम हो कि हीरों की इन इलेक्ट्रिक साइकिलों में एक 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर भी दिया गया है, जो एक आसान राइडिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। साथ ही इन दोनों साइकिलों के हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी अटैच किया गया है। बता दे कि दोनों मॉडल पहली बार ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ मार्केट में उतारा गया है। साथ ही इसमें कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी आपकों ऑफर की गई है।

इसके जरिये आराम से कर सकते हैं सफर

बता दे भारच के कई शहरों में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इन शहरों में लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए साइकिल से सफर करना आसान और सुरक्षित समझते हैं। बता दे इन इलेक्ट्रिक साइकिल को उन लोगों के बीच काफी पॉपुलर बताया जा रहा हैं, जो एक्सरसाइज के रूप में साइकिल चलाने के साथ-साथ अच्छा सफर भी कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on