भारत की पहली बुलेट ट्रेन की तस्वीरें आई सामने, 15 मीटर लंबी है इसकी नाक; देख कहेगें शानदार जबरदस्त

Bullet Train India: भारत में बुलेट ट्रेन कब से चलेगी इसका इंतजार सभी लोगों को है. अब सवाल यह उठता है कि भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन कैसी दिखेगी. अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन के मॉडल को वाइब्रेट गुजरात के दौरान अनवेल किया गया है. वाइब्रेट गुजरात में भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन के मॉडल की पहली झलक देखने को मिलती है. यह ट्रेन सफेद और लाल रंग की होगी और इसमें 1.10 स्केल  का मॉडल पहली बार वाइब्रेट गुजरात को ट्रेड शो में नजर आएगा.

जानिए कैसी होगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन- Bullet Train India

भारत की पहली बुलेट ट्रेन के इंजन में सिर्फ एक ड्राइवर यानी कि लोको पायलट बैठेगा. इसे जापान के E5 सीरीज के तर्ज पर निर्माण किया जाएगा और ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसकी नोज के करीब 15 मीटर लंबी होगी. इस नोज की वजह से ट्रेन अगर किसी टनल से गुजरेगी तो आवाज नहीं आएगी.

कैसी होगी बुलेट ट्रेन में सीट

बुलेट ट्रेन को बेहद शानदार डिजाइन से तैयार किया जाएगा और इसकी सीट भी बेहद खास होगी. अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन में तीन क्लास बनाए जाएंगे. पहले बिजनेस क्लास होगी दूसरी फर्स्ट क्लास और स्टैंडर्ड क्लास होगी. इसकी सीट फ्लाइट की तरह आरामदायक होंगे.

दिव्यांगों के लिए होगी खास व्यवस्था

ट्रेन में दिव्यांगों के लिए बेहद खास व्यवस्था की जाएगी. वह अपने व्हीलचेयर के साथ टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और भारतीय ट्रेनों में ऐसी पहली बार कोई सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन से अहमदाबाद से मुंबई की दूरी मात्र 2 घंटे में आप तय कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: इस ट्रेन को देखकर थम जाती है वंदे भारत और राजधानी ट्रेन, ट्रैक पर सबसे पहले मिलता है सिंगल

अब लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि भारत में बुलेट ट्रेन कब से शुरू होगी. 2026 से भारत में बुलेट ट्रेन शुरू हो सकती है और इसकी स्पीड लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. बुलेट ट्रेन के निर्माण के लिए लैंड एक्वीजीशन का काम 100% पूरा कर लिया गया है.

Share on