मछली जल की रानी तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कौन होता है जल का राजा?

Interesting Facts: मछली को जल की रानी कहा जाता है और कहा जाता है कि उसका जीवन पानी है. बचपन में यह लाइन आपने कई बार पढ़ा होगा और सुना होगा. यह बात सबको पता है कि जल की रानी मछली को कहा जाता है और अगर उसे जल्द से बाहर निकाल दिया जाए तो उसकी मौत हो जाती है. लेकिन आप जानते हैं जल का राजा कौन होता है. अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

कौन होता है जल का राजा (Interesting Facts)

मछली को जल की रानी तो सी लायन को जल का राजा कहा जाता है. इन्हें समुद्री शेर के नाम से जाना जाता है और कई लोग सील और सी लायन में कंफ्यूज हो जाते हैं. क्योंकि दोनों का नाम मिलता जुलता है. कई बार सी लायन को समुद्र के किनारे तट पर आराम करते हुए देखा गया है. इनमें कई तरह की खासियत होती है जैसे की इनमें सूंघने की कमाल की क्षमता होती है और यह समुद्र की गहराई से भी किसी चीज को देख सकते हैं.

इनके हाथ इतनी मजबूत होते हैं कि यह अपने हाथों के सहारे जमीन पर बैठ सकते हैं. इनका हाथ शरीर के तापमान को बैलेंस करने में मदद करता है. सी लायन स्वादिष्ट मछलियों और दूसरे भोजन के लिए समुद्र की 600 फीट गहराई में गोता लगा सकते हैं. हालांकि यह स्तनधारी होते हैं यही वजह है कि समुद्री शेर हमेशा पानी में नहीं रह सकते इसलिए आराम करने समुद्र के बाहर आते हैं.

11 फीट लंबे होते हैं सी लायन

सी लाइन काफी अच्छे तैराक माने जाते हैं वह एक बार में 10 से 20 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं. यदि उनकी रफ्तार की बात करें तो यह 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकते हैं जिससे यह व्हील और शार्क जैसे समुद्री जानवरों से बच जाते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?

मेल सी लायन को बुल और फीमेल को काऊ कहा जाता है. कुछ सी लाइन सेल को अपना आहार बना लेते हैं. मेल सी लाइन की लंबाई 11 फीट तो फीमेल की 9 फिट होती है. इसका वजन 2200 पाउंड तक होता है. यह देखने में भी खूबसूरत होते हैं.

Share on