ये हैं बॉलीवुड की वो साइलेंट फिल्म, जिसके पहले किसिंग सीन ने मचा दिया था तहलका

बॉलीवुड सिनेमा जगत (Bollywood Industry) को एक लंबा अरसा हो चुका है। इंडस्ट्री की शुरुआत आजादी के दौर से हुई थी और तब से अब तक हिंदी सिनेमा जगत में दिखाई जाने वाली न सिर्फ कहानियां बदली हैं, बल्कि साथ ही इन कहानियों को फिल्माने का नजरिया भी बदल गया है। ऐसे में हिंदी सिनेमा जगत (Hindi Film Industry Throwback Story) में अब तक कई कलाकार आए और कई चले गए। इस दौरान फिल्मों की कहानियां उन्हें दर्शाने का नजरिया भले ही बदल गया हो, लेकिन फिल्मों में एक बात अक्सर कॉमन होती है और वह है रोमांस… ऐसे में आइए आज हम आपको सिनेमा जगत की पहली फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें फिल्माए गए किसिंग सीन (Bollywood First Kissing Seen) से लेकर इंटिमेट सीन (Bollywood First Intimate Seen) तक ने बवाल मचा दिया था।

A Throw of Dice

जब पहले किसिंग सीन ने बटौरी सुर्खियां

हिंदी सिनेमा जगत 100 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका हूं। एक दौर था जब हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन इंटिमेट सीन को दिखाने के लिए फूलों, पक्षियों, नदियों और झरनों का सहारा लिया जाता था। ऐसे में जब पहली बार फिल्म में किसिंग सीन फिल्माया गया था, तो ना सिर्फ इस मुद्दे पर बवाल मचा था बल्कि यह फिल्म उस दौर की सबसे चर्चित फिल्म रही थी।

A Throw of Dice

whatsapp channel

google news

 

इस फिल्म का नाम ‘अ थ्रो ऑफ़ डाइस’ (A Throw of Dice) था। इसमें बॉलीवुड फिल्म में जिन्होंने काम किया था उनके नाम सीता देवी (Sita Devi) और चारु राय (Charu Rai) था। यह फिल्म साल 1929 में रिलीज (A Throw of Dice Release) हुई थी। खास बात यह थी कि यह फिल्म एक साइलेंट मूवी थी।

A Throw of Dice

बता दें कि यह फिल्म महाभारत की धूर्त सभा से प्रेरित बताई जाती है। यानी इस फिल्म का आधार महाभारत कि वह सभा ही बनी था। ऐसे में जब इस फिल्म में यह किसिंग सीन फिल्माया गया तो यह फिल्म का सबसे लंबा किसिंग सीन था, जो कि करीबन 2 से 3 मिनट तक चला था। हालांकि यह बात अलग है कि इस फिल्म के इस दो-तीन मिनट के सीने काफी लंबे समय तक लोगों के बीच सुर्खियां बटोरी थी।

Share on