Weather Alert: बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: बिहार में बारिश होने के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 24 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गौरव कुमार के अनुसार बिहार में 27 फरवरी तक कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

तापमान में दर्ज किया गया गिरावट(Weather Alert)

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अभी तक आसमान साफ नहीं हुआ है और कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. 24 फरवरी को दिन के समय बिहार का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस मधुबनी मे दर्ज किया गया वहीं दूसरी तरफ पटना में पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा और तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया.

आपको बता दे 20 फरवरी को पटना का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 24 फरवरी को सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रात के समय में किशनगंज में दर्ज की गई. पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

इन जिलों में हो सकती है बारिश

आज सुबह तक पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण गोपालगंज सीवान सारण और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है. इन जिलों में 27 फरवरी तक हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. बात अगर आज का तापमान का करें तो आज बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है.

Also Read:Bihar Weather Today: सरस्वती पूजा से पहले फिर बिगड़ेगा बिहार का मौसम, बारिश के बाद बढ़ेगी कनकनी

Share on