Bihar Weather Alert: होली से पहले फिर बिगड़ेगा बिहार का मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जाने वेदर अपडेट

Bihar Weather Alert: एक बार फिर से बिहार में बारिश होने वाली है. 19 मार्च से बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग में दक्षिण मध्य व पूर्व और उत्तर पूर्व भागों में बारिश का आसार जारी किया है. बारिश होने से एक बार फिर से बिहार में तापमान में गिरावट आएगी. होली के समय तापमान में कमी रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग की माने तो सोमवार तक बिहार की अधिकतर जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी पटना सहित बिहार के 19 शहरो का अधिकतम तापमान मैं बढ़ोतरी होगी. फिलहाल 12 शहरो की अधिकतम तापमान और सात शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

पटना में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी: Bihar Weather Alert

शुक्रवार को पटना की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है .अधिकतम तापमान में 0.4 और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार का सबसे गर्म जिला वैशाली और खगड़िया रहा.

whatsapp channel

google news

 

पटना का 33.4, भागलपुर का 34, छपरा का 33.4, सुपौल का 34.1, फारबिसगंज का 33.02, मधुबनी का 35.2, मोतिहारी का 33.1, शेखपुरा का 35.1, जमुई का 33.3, बक्सर का 34.2, वैशाली का 36.3, बेगूसराय का 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की माने तो होली के त्यौहार के दौरान बारिश होने के वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हल्की मध्यम बारिश होने से गर्मी का सितम कम होगा. बारिश होने से मौसम सुहावना हो सकता है.

Share on