Bihar Lok Sabha Election Date: बिहार में सात चरणों में लोकसभा मतदान, जानिए किस संसदीय क्षेत्र में कब है वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election Date: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इस साल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और 4 जून को मतगणना की जाएगी. साल 2019 की तरह ही इस साल भी बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को शुरू होगी और 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को आयोजित की जाएगी और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को पांचवें चरण की 20 मई को और छठवें चरण की वोटिंग 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी जबकि मतगणना 4 जून को किया जाएगा.

किस संसदीय क्षेत्र में कब है वोटिंग: Bihar Lok Sabha Election Date

बिहार में पहले चरण मे 19 अप्रैल को औरंगाबाद गया, नवादा, जमुई में मतदान होगा और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपु,र सुपौल, अररिया, मधेपुरा में मतदान होगा. चौथे चरण का मतदान 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर में होगा. पांचवें चरण का मतदान 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में होगा.

छठे चरण का मतदान 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज सीवान और महाराजगंज में होगा. सातवें चरण का मतदान 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कराकाट और जहानाबाद में होगा.

Also Read: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

2019 में भी 7 चरणों में हुआ था मतदान

साल 2019 में बिहार में सात चरणों में मतदान हुआ था.साल 2019 में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को आयोजित हुआ था जिसमें बिहार के चार सीटों पर वोटिंग हुई थी.दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ था जिसमें बिहार के पांच सीटों पर चुनाव हुआ था. 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान हुआ था जिसमें बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग की गई थी. चौथे चरण का मतदान बिहार मई 29 अप्रैल को हुआ था. वही 6 मई को पांचवें चरण का मतदान हुआ था, 12 मई को पांचवें चरण का मतदान हुआ था. वही 19 मई को अंतिम चरण यानी की सातवें चरण का मतदान हुआ. इस मतदान में भाजपा जदयू और लोजपा को जीत मिली थी.

Share on