Lok Sabha Election 2024: बिहार में तय हुआ महागठबंधन का सीट का फार्मूला, RJD-28, कांग्रेस-9, माले-2, भाकपा-1, जल्द होगा ऐलान

Lok Sabha Election 2024: बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में राजद सबसे ज्यादा उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतारने वाला है. 2004 में राजद ने सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतारा था. उस समय राजद को 22 सीटों पर जीत मिली थी। 20 साल के बाद एक बार फिर से राजद सबसे ज्यादा उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतारने वाला है.

महागठबंधन में शामिल दलों में RJD-28, कांग्रेस को 9, भाकपा माले को 2 और भाकपा को 1 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ माकपा को जन आधार नहीं मिलने की उम्मीद है, इसलिए इस पार्टी को कम सीट दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को महागठबंधन के द्वारा सीट बंटवारों की घोषणा की जा सकती है. राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को कहा की सीट बंटवारे को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है.

इस सीटों पट लड़ सकती हैं कांग्रेस

कांग्रेस को भागलपुर, पटना साहिब, औरंगाबाद, सासाराम, नरकटियागंज, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपु,र वैशाली सीट मिल सकती है जबकि पूर्णिया सीट को कांग्रेस कोटा में शामिल करते हुए महागठबंधन के तरफ से पप्पू यादव के लिए छोड़ा जा सकता है.

कांग्रेस के द्वारा मधुबनी, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश की गई है. भाकपा माले ने आरा, काराकाट, सिवान, जहानाबाद और कटिहार सीट की दावेदारी पेश की है. वहीं दूसरी तरफ भाकपा के द्वारा बेगूसराय, नवादा, मधुबनी और बांका का संसदीय सीट मांगा गया है. बांका को राजद का परंपरागत सीट माना जाता है और मधुबनी को लेकर माकपा और भाजपा दोनों ने दावेदारी पेश किया है.

whatsapp channel

google news

 

इन सीटों पर लड़ेगी राजद : Lok Sabha Election 2024

मिली जानकारी के अनुसार राजद अपना परंपरागत सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसके अलावे राजद गया, बांका भागलपुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, छपरा, अररिया, दरभंगा, झंझारपुर, गोपालगंज, खगड़िया, उजियारपुर, समस्तीपुर, नालंदा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, नवादा, वैशाली, हाजीपु, जमुई और बेगूसराय सीट शामिल है . पिछले साल चुनाव में राजद ने गया और औरंगाबाद सीट जीतन राम मांझी के पार्टी को दिया था.

सूत्रों की माने तो राजद का अधिकतर सीटों पर भाजपा और जदयू से सीधा मुकाबला होने वाला है. पाटलिपुत्र, बक्सर, गोपालगंज, छपरा, मोतिहारी, बेगूसराय, उजियारपुर सहित कई सीटों पर राजद का भाजपा के साथ सीधा टक्कर होगा. वहीं दूसरी तरफ जदयू के साथ नालंदा, जहानाबाद, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर और अन्य सीटों पर राजद के साथ सीधा टक्कर होने वाला है.

Share on