Bihar Teacher: छठे चरण में अभी लग सकता है समय, जाने कब शुरु होगा सांतवा चरण, नियमावली तैयार

bihar teacher recruitment: बिहार में पहली से लेकर 12वीं तक के करीबन 80000 सरकारी विद्यालयों में सातवें चरण की नियुक्ति के तहत नए शिक्षकों की नियुक्ति इस शैक्षिक सत्र में नहीं हो पाएगी। इसके पीछे का कारण छठे चरण के तहत प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में होने वाली बहाली को बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण के तहत प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में अभी 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। बता दे शिक्षकों की नियुक्ति में दो-तीन बार मेधा सूची बनाकर घोषित रिक्त के विरुद्ध नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में फिलहाल पटना और सारण जिला परिषद में पहले शेड्यूल के तहत ही प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो कि यह प्रक्रिया नवंबर तक चलेगी।

कब शुरु होगी सातवें चरण में नियुक्ति

सातवें चरण के मद्देनजर अब तक विभाग द्वारा एकत्रित की गई रिक्तियों के मुताबिक तकरीबन 2 लाख पदों पर बहाली की जाएगी। प्रारंभिक में 80 हजार 257 जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 23 सितंबर को हुई बैठक में यह फैसला किया गया है कि पहले माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

बैठक में लिया गया अहम फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह तय माना जा रहा है कि नए चरण की बहाली नई प्रक्रिया से होगी। इसको लेकर शिक्षक नियोजन नियमावली में भी बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के हस्ताक्षर अभी इस प्रस्ताव पर होने बाकी है। शीघ्र राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर स्वीकृति ले ली जाएगी। नई विधि से नियोजन प्रक्रिया अभ्यर्थियों के लिए आसान होगी।

बीटेट देना होगा जरुरी

बता दे प्रारंभिक स्कूलों के लिए रिक्त 80 हजार 257 पदों पर फिलहाल नियुक्ति को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है। इन शिक्षकों की नियुक्ति सातवें चरण में की जाएगी, लेकिन मार्च 2022 के बाद भी अगर शिक्षा विभाग इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करता है, तो उसके पहले उसे बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होगी। जानकारी के मुताबिक बीटेट के बगैर सीट नहीं भरे जाएंगे, क्योंकि छठे चरण में आरक्षित महिला तथा अन्य मध्य विद्यालयों में हजारों की तादाद में विभाग को अभ्यार्थी अब तक नहीं मिले हैं।

whatsapp channel

google news

 

ऑनलाइन होगी आवेदन प्रकिया

वहीं इस मामले में केंद्रीयकृत तरीके से विभाग ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा और मेधा सूची निर्माण के मद्देनजर चयन सूची जारी करने की प्रक्रिया विभाग द्वारा संपादित की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे, हालांकि इस दौरान नियुक्ति पत्र उन्हें संबंधित नियोजन इकाई से ही मिलेंगे।

Share on