बिहार का गांधी सेतु बना देश के सबसे बड़े स्टील ब्रिज, 67 हजार टन लोहे का हुआ इस्तेमाल

बिहार (Bihar) का महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) लोकार्पण के साथ ही देश का सबसे पहला और सबसे बड़ा स्टील ब्रिज (India’s First Steel Bridge) बन गया है। यह करीबन 5.6 किलोमीटर लंबा पुल है। बता दे यह पहला ऐसा पुल है, जिसे पूरे तरीके से स्टील से बनाया गया है। बता दें इसके निर्माण में 67000 टन लोहे का इस्तेमाल भी हुआ है। महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी छोर के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ-साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इसी मौके पर मौजूद रहे। लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा स्टील ब्रिज (Steel Bridge In Bihar) बन गया है। यह देश का पहला ऐसा ब्रिज है जिसे स्टील से बनाया गया है।

Bihar Gandhi Setu

बिहार को मिली देश के सबसे बड़े स्टील ब्रिज की सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- गांधी सेतु पुल पर लगने वाले लंबे जाम में एक बार वह खुद भी फंस चुके हैं। गांधी सेतु के निर्माण को लेकर उन्होंने खुद विशेषज्ञों के साथ चर्चा की और इसी दौरान इसके पुनर्निर्माण पर भी विचार किया गया। उन्होंने कहा- पुराने समय में गेमन इंडिया  ने इसका निर्माण करवाया था, तब से लेकर अब तक इसका पीयर अभी भी ठीक है।

Bihar Gandhi Setu

whatsapp channel

google news

 

वही जिस कंपनी ने स्टील के सुपर स्ट्रक्चर पर इसके पुनर्निर्माण योजना के मद्देनजर काम किया था, उसने पहले इसके लिए देश के बाहर से स्टील आयात किया था। हालांकि इस दौरान जब आयात मुश्किल हो गया तो हमने एक बार फिर से विशेषज्ञों से बात की। इसके बाद देश में इस पुल के स्टील डेक तैयार किए जाने को लेकर लोहा तैयार हुआ।

Bihar Gandhi Setu

गांधी सेतु के समांतर बन रहा एक और पुल

इस दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु के समांतर ही जिस फोरलेन पुल का निर्माण हो रहा है, वह सितंबर 2024 तक बनकर जल्दी तैयार हो जाएगा। 6 किलोमीटर लंबे इस पुल का 20% काम फिलहाल पूरा हो चुका है। इस पुल के निर्माण की लागत करीबन 3000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्यक्रम में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार,  परिवहन मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री शीला कुमारी, पीएचईडी मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित राज्य के कई उच्च पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on