बिहार सरकार दे रही खेती के लिए सब्सिडी, मगही पान से चाय-प्याज तक…जाने किसको मिलेगा कितना फायदा

बिहार सरकार (Bihar Government) लोगों में बढ़ते खेती के रुझान एवं बागवानी फसलों के चलन को देखते हुए राज्य के किसानों को कई योजनाओं के जरिए सब्सिडी (Subsidy Offer For Farmers In Bihar) देने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में राज्य सरकार फल से लेकर फूल, सब्जी सहित दूसरे बागवानी कार्यों के लिए भी कई प्रोत्साहन योजना चलाने जा रही है। इन योजनाओं के जरिए किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए इकाई (Horticulture Crops Cultivation) लागत पर सब्सिडी दी जाएगी, ताकि खेती के खर्च को काम करते हुए किसानों के मुनाफे को बढ़ाया जा सके।

बिहार सरकार इन प्रोत्साहन योजनाओं के तहत राज्य कृषि विभाग एवं उद्यान निदेशालय से किसानों को मगही पान, चाय, प्याज की खेती के लिए 50% की सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गए हैं, जिसके बाद प्रोत्साहन योजनाओं के मद्देनजर उन्हें यह सब्सिडी दी जाएंगी।

सरकार दे रही 50% की सब्सिडी

इस कड़ी में बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है। बता दे इस योजना के तहत चाय के क्षेत्र के विकास, मगही पान के क्षेत्र के विकास एवं प्याज के क्षेत्र के विकास के लक्ष्य को सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है, जिसके मद्देनजर खेती की इकाइयों पर किसान को 50% की सब्सिडी दी जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  घुड़सवारी करते हुए लालू यादव की बेटी का फोटो वायरल, यूपी के इस परिवार मे हुई है शादी

किस प्रकार की खेती पर मिलेगी कितनी सब्सिडी

  • सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के तहत चाय की खेती करने वालों को 4.94 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर पर 50% सब्सिडी यानी 2.47 लाख रुपए की आर्थिक अनुदान राशि 75:25 के अनुपात में दो किस्ते बनाकर ट्रांसफर की जाएंगी।
  • प्याज की खेती के लिए 98 हजार रुपये की अधिकतम इकाई लागत पर 50% की सब्सिडी के मद्देनजर 49 हजार रुपए आर्थिक अनुदान के तौर पर मुहैया कराए जाएंगे।
  • मगही पान की खेती के लिए 70,500 रुपये प्रति 300 वर्ग मीटर के लिए 50% की सब्सिडी दी जानी तय की गई है, जिसके मुताबिक अधिकतम 35,250 रुपए प्रति 300 वर्ग मीटर अनुदान का प्रावधान तैयार किया गया है।

सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इन विशेष उद्यानिकी फसल योजना के मद्देनजर आर्थिक सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की ऑफिशल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस सब्सिडी से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिले में सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी आर्थिक अनुदान का फायदा किसान उठा सकते हैं।

Share on