Sarkari Naukri: बिहार सिविल कोर्ट में 7600 से ज्यादा सरकारी नौकरी, स्टेनो-क्लर्क समेत इन पदों पर निकली Vacancy

Bihar civil court recruitment 2022: अगर आप भी बिहार में सरकारी नौकरी (Government Job In Bihar) की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 (Bihar civil court recruitment) के तहत जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार के सिविल कोर्ट में बंपर भर्ती निकाली गई है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार सब-ऑर्डिनेट्स कोर्ट्स में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और चपरासी ग्रुप C पदों पर 7600 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

Bihar civil court recruitment 2022 की आखरी तारीख

बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 (Bihar civil court recruitment 2022) द्वारा शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है, जिसके मुताबिक ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएंगे। बता दे आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड पर ही स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के किसी अन्य तरीके पर अब तक विचार नहीं किया गया है।

Bihar civil court recruitment 2022 में कितने पद खाली हैं?

  • क्लर्क – 3325
  • स्टेनोग्राफर – 1562 पद
  • कोर्ट रीडर कम डिपॉजिट एशियन राइटर – 1132 पद
  • पद चपरासी – 1673 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 7692 पद

गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से लेकर वेतन संबंधित सभी जानकारियां डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से आप ले सकते हैं। डिटेल नोटिफिकेशन (Bihar civil court recruitment Notification) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे बंपर बहाली से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नजर बनाए रखें। जल्द ही इस बंपर वेकेंसी (Bihar civil court Vacancy Details) से जुड़ी सभी जानकारी विभाग द्वारा यहां साझा की जायेगी।

Share on