Bihar DElEd मे खाली सीटों के लिए शुरू हुए स्पोर्ट एडमिशन, जानिए डेट और नामांकन प्रक्रिया

Bihar DElEd: बिहार डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में द्वितीय स्थल नामांकन को लेकर एक नई तिथि जारी की गई है. आज 3 जनवरी को खाली सीटों के लिए विवरण जारी कर दिया गया है. खाली सीटों के लिए विद्यार्थी 4 से 8 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.

अगर कोई नया भर्ती है तो वह भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है. नए अभ्यर्थी यानी की जिनके द्वारा पहले ऑनलाइन आवेदन फार्म और तथा शुल्क नहीं जमा किया गया है, वह भी ऑनलाइन फॉर्म और शुल्क 8 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. स्पॉट एडमिशन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थी ही दे सकते हैं.

9 जनवरी को जारी होगा मेधासूची(Bihar DElEd)

विद्यार्थियों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ 8 जनवरी तक इसे खाली सीट के लिए जमा करना है. संस्थान के द्वारा मेधा सूची 9 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. आप अगर मेधा सूची पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो 9 से 10 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति का निराकरण करके 11 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगा.

12 से 15 जनवरी तक होगा नामांकन

बता दे कि इसके आधार पर नामांकन 12 से 15 जनवरी तक होगा. समिति के पोर्टल पर नामांकन से संबंधित जानकारी संस्थानों को 16 जनवरी तक अद्यतन करनी होगी. समिति ने जानकारी दिया की तीसरी मेधा सूची की समाप्ति के बाद विज्ञान विषय अथवा कला एवं वाणिज्य विषय में जिस विषय में सीट खाली रह गया है वहां एडमिशन लिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

बता दे की डीएलएड कोर्स संचालित सभी संस्थाओं में विकृत सीटों पर 50% जगह विज्ञान और 50% कला एवं वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहने के प्रावधान को स्थल नामांकन के लिए शिथिल किया गया है.

Share on