कौन हैं ‘राम आएंगे’ भजन गाने वाली स्वाति मिश्रा? PM मोदी के तारीफ से हुई रातोरात फेमस

Singer Swati Mishra: स्वाती मिश्रा ने एक से बढ़कर एक गाना गया है. उन्हें भी राम मंदिर में आने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. स्वती मिश्रा यहां आने के बाद “राम आएंगे” भजन गाएंगी. अभी कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके गायकी की बेहद तारीफ की थी और पीएम ने गायिका के लिए खास ट्वीट करके उन्हें स्पेशल नोट लिखा था.

स्वाती मिश्रा के मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी(Singer Swati Mishra)

स्वाती मिश्रा के ”मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे आंगना सजाऊंगी” भजन का मुरीद हर कोई हो गया है. पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्शन में लिखा कि” श्री राम लाला के स्वागत में स्वाती मिश्रा जी की यह भक्ति से भरा भजन मंत्र मुग्ध करने वाला है.

जानिए कौन है स्वाति मिश्रा

स्वाती मिश्रा को बचपन से ही गाना गाने का शौक है. यूट्यूब पर स्वाती मिश्रा के भजन ‘राम आएंगे’ को 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिलहाल वह मुंबई में अपने करियर पर फोकस कर रही है. उनके तीन यूट्यूब चैनल है. गायिका के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं.

Also Read: तीसरी बार मां बनने वाली है सीमा हैदर, किया कंफर्म, बताया कब होगी डिलीवरी

whatsapp channel

google news

 

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने वाला है. इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है वही राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है. प्रधान नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं.

यहाँ सुने राम आएगें भजन-

राम मंदिर के उद्घाटन में गायिका स्वाती मिश्रा को भी निमंत्रण भेजा गया है और वह रामलाल के स्वागत में ‘राम आएंगे’ गाना गाएंगी. इस गाने को लोगों से खूब प्यार मिला है और लोग इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. अभी तक सभी लोगों ने इस गाने को सुना है और इसे खूब प्यार भी दिया जा रहा है.

Share on