TVS की कीमत में मिल रही है Royal Enfield की धाकड़ बाइक, जाने दोनों के फीचर-माइलेज में कौन है बेस्ट

TVS Ronin vs Hunter 350 bike Price, Feature And Mileage Difference: लगातार बढ़ती दो पहियां वाहनों की डिमांड के ग्राफ को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक गाडियों को लॉन्च कर रहे हैं। इस कड़ी में टीवीएस कंपनी ने पिछले साल जुलाई में अपनी एक नई बाइक लॉन्च की थी, जिसे कंपनी ने TVS Ronin का नाम दिया गया था। बता दे कि कंपनी ने आपकों इस बाइक में 225 सीसी का पावरफुल इंजन दिया था। इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये रखी गई थी। ऐसे में अगर आप इसी बजट में कोई और बेस्ट बाइक तालाश रहे है, तो बता दे कि आप Royal Enfield Hunter 350 को देख सकते हैं। ये बाइक इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक कहीं जा सकती है।

TVS Ronin vs Hunter 350 की कीमत में अंतर

ऐसे में अब बात इस दोनों बाइकों TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350 के बीच के अंतर की करें, तो बता दे कि इसकी कीमत में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। मालूम हो कि TVS Ronin की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपये रखी गई है। ऐसे में बात रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत की करें, तो मालूम हो कि इसका बेस वेरिएंट 1,49,900 रुपये में मौजूद है जबकि इसका टॉप मॉडल 1.75 लाख रुपये में मिल रहा है।

TVS Ronin vs Hunter 350 का डिजाइन और लुक

वहीं अब बात TVS Ronin और Hunter 350 बाइक के बीच के अंतर की करे, तो बता दे कि इसके लुक और फीचर में काफी अंतर है। दरअसल Royal Enfield Hunter 350 एक बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर मार्केट में मौजूद है। बता दे कि Royal Enfield Hunter 350 में सर्कुलर शेप वाली हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स के साथ-साथ रियरव्यू मिरर और टेललाइट दी गई है, जो इसे रेट्रो-रोडस्टर लुक देती है। इसके साथ ही बता दे कि इसका फ्यूल टैंक टियरड्रॉप शेप वाला है, जो इसे ओल्ड स्कूल और स्पोर्टी फील देेने में काबिल है। बता दे कि इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिया गया हैं, जो इसे एट्रैक्टिव बनाता हैं। बता दे कि इस बाइक का वजन 181 किलोग्राम ह।

TVS Ronin और Hunter 350 में किसका इंजन है ज्यादा पावरफुल

ऐसे में बात TVS Ronin और Hunter 350 के इंजन अंतर की करे, तो बता दे कि TVS Ronin बाइक में आपकों 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर Royal Enfield Hunter 350 बाइक में आपकों 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इससे पता लगता है कि Hunter 350 इंजन में ज्यादा पावर और टॉर्क जमरेट करता है। इस लिहाज से ये टीवीएस की बाइक से ज्यादा पावरफुल है।

whatsapp channel

google news

 

TVS Ronin और Hunter 350 फीचर में अंतर

अब बात TVS Ronin और Hunter 350 के फीचर की करते है। ऐसे में बता दे कि TVS Ronin में आपकों कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर Royal Enfield Hunter 350 में भी फीचर्स की कमी नहीं है। बता दे कि Hunter 350 बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील, हैजर्ड लाइट्स, चार्जिंग पोर्ट और डुअल-चैनल एबीएस जैसे धांसू फीचर्स हैं। ये सभी फीचर इस बाइक को और भी दमदार और खास बनाते हैं।

अन्य खबरें :-

Share on