फटाफट निपटा ले अपने सभी जरूरी काम, अप्रैल में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: कई बार ऐसा होता है बैंकों में छुट्टियां रहती है और हमें पता नहीं होता है ऐसे में हम परेशान होने लगते हैं. जरूरी है कि बैंकों में छुट्टियां रहे तो हम पहले ही इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ले वरना हमको परेशानियां हो सकती है.

हर महीने में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. जरूरी है कि अप्रैल के महीने में छुट्टियों के लिस्ट आपको पता हो तभी आप अपना काम जल्दी से निपट लेंगे वरना आप परेशान हो सकते हैं.

अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट(Bank Holidays)

1 अप्रैल 2024- सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.


5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

whatsapp channel

google news

 


7 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.


9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.


10 अप्रैल 2024- ईद के कारण कोच्चि, केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा.


11 अप्रैल 2024- ईद के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम


13 अप्रैल 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे में बैंकों में अवकाश रहेगा.


14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहने वाला है.


15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं.


17 अप्रैल 2024- रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.


20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा.


21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे बैंक बंद रहेंगे.


27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.


28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Share on