Bihar Power Rate: बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से बिहार वालों का काम आएगी बिजली बिल

Bihar Power Rate: बिहार के लोगों का बिजली बिल अब कम आएगा. जी हां विद्युत कंपनियां बिजली के दर को कम करने का फैसला ली है और इसके लिए निर्णय भी आ चुका है. 1 अप्रैल से बिजली दर कम हो जाएगा और कंपनियों के इस निर्णय से करोड़ों लोगों को काफी फायदा होगा. बिजली का उपयोग का खेतों में फसलों की सिंचाई करने वाले लोगों का इसका सीधा फायदा मिलेगा.

सरकार ने बिजली कंपनीयों को 15343 करोड़ का दिया अनुदान(Bihar Power Rate)

आपको बता दे कि राज्य सरकार बिजली कंपनी को अनुदान के रूप में काफी बड़ी रकम दी है. सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने बिजली कंपनियों को 15343 करोड रुपए की रकम दी है और इस अनुदान देने के साथ ही बिजली के शुल्क में आ गई है. 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं को बिजली शुल्क में राहत मिलने वाली है. उपभोक्ताओं का पक्ष सुनने के बाद ऊर्जा शुल्क में 15 पैसे की कमी कर दिया गया है हालांकि पूर्व से फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

किसानों को इस दर पर मिलने वाली है बिजली

बिजली कनेक्शन देने वाले किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली मिलेगी जबकि उन्हें पहले 70 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली मिलता था. आपको बता दो किसानों को फसल चक्र के अनुसार बिल साल में चार बार मिलेगा. फिक्स चार्ज नहीं लगेगा जबकि बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रति एचपी ₹85 के दर से भुगतान करना होगा.

Also Read:IAS अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, नंबर देख कर आई प्रतिक्रियाओं का बाढ़, देखें

whatsapp channel

google news

 

सरकार के फैसले से उद्योग से जुड़े उपभोक्ता और किसानों को राहत मिलेगी. 1 अप्रैल से यह नया बिजली दर लागू हो जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार के फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Share on