IAS अवनीश शरण ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, नंबर देख कर आई प्रतिक्रियाओं का बाढ़, देखें

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ट्विटर (IAS Awanish Sharan Twitter) पर एक्टिव रहते हैं। आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने समस्तीपुर जिले के आरएचएस दल सिंह सराय से बिहार बोर्ड मैट्रिक (Bihar Board Metric Exam) से पढ़ाई कंप्लीट की है। उन्होंने अपने दसवीं की मार्कशीट 6 जुलाई को ट्विटर (IAS Awanish Sharan 10th Marksheet) पर शेयर की तो हर कोई दंग रह गया। इस दौरान कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट कर उनसे सवाल-जवाब भी किए। इतना ही नहीं उनकी मार्कशीट देखकर कई लोग प्रेरित भी होते नजर आये।

IAS Avneesh Sharan

मालूम हो कि आईएस अवनीश ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके घर में जब बिजली नहीं थी तो वह लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे। उनके पिता और दादा दोनों शिक्षक थे। ऐसे में अब सामने आई उनकी इस मार्कशीट ने सबके हो उड़ा दिये हैं।

whatsapp channel

google news

 

कौन है IAS अवनीश शरण

छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए बस एक लाइन लिखकर बताया है कि- यह उनकी मैट्रिक की मार्कशीट है। इसके बाद उनके इस ट्वीट पर कमेंट की बाढ़ आ गई। कई बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उनसे सवाल-जवाब किये। इसमें एक धनंजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि मेरे मन में एक प्रश्न उठ रहा है कि नतीजे घोषित होने के बाद आपके पापा की क्या प्रतिक्रिया रही?’ दूसरे यूजर ने लिखा कि- आप एक नंबर आदमी है, एक नंबर से भले ही आप सेकंड डिवीजन नहीं आ पाए, शायद वहीं एक नंबर आपको आज ये आदमी बना दिया।

IAS Avneesh Sharan 10th Marksheet

IAS अवनीश शरण की दसवीं की मार्कशीट देख हैरान हुए लोग

आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी मैट्रिक की जो मार्कशीट अपलोड की है, उसके अनुसार उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से साल 1996 में यह परीक्षा पास की थी। उन्हें 700 में मात्र 314 अंक मिले थे। यानी मात्र 44.5 प्रतिशत अंक ही उन्होंने दसवीं में हासिल किये थे। अवनीश शरण को टोटल 314 अंक हासिल हुए हैं। ऐसे में अगर 315 अंक आते तो वह द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास होते, महज एक नंबर से वह रह गए। आईएएस अवनीश शरण की दसवीं की मार्कशीट शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गई है और लोग उस पर लगातार मोटिवेशनल कमेंट कर रहे हैं।


Share on