कैसे बनती है चुड़िया? जान का जोखिम डाल कारीगर तैयार करता है आपके हाथों का श्रृंगार; देखें Video

Bangles Making Video Viral: भारतीय संस्कृति में चूड़ियों को सोलह श्रृंगार में गिना जाता है। चूड़ी की खूबसूरती और चूड़ी के साथ बढ़ने वाली एक महिला की हाथों की खूबसूरती को लेकर कई कविताएं, कई कहानियां और कई शेर लिखे जा चुके हैं, लेकिन कभी किसी ने चूड़ियों को बनाने की मेहनत के बारे में नहीं बताया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपकी मां, आपकी बहन, आपकी प्रेमिका, आपकी पत्नी जो खूबसूरत चूड़ियां पहनती है उसे बनाने में मजदूरों को हर दिन एक जोखिम भरी जिंदगी जीनी पड़ती है।

दरअसल चूड़ी कारीगरों की इसी मेहनत का जिक्र करते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि चूड़ी कारीगर का काम कितना मुश्किल होता है। कैसी वह अपनी जान को जोखिम में डालकर आपके हाथों को सजाने के लिए खूबसूरत चूड़ियां तैयार करता है।

वायरल हुआ चूड़ी बनाने का वीडियो (Bangles Making Video )

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक @ourcollecti0n नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में चूड़ी बनाने की पूरे प्रक्रिया को सिलसिले वार दिखाया गया है। बता दे यह वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है, जहां चूड़ियों की सबसे बड़ी मार्केट मौजूद है और चूड़ी बनाने की फैक्ट्री में यहां हजारों की तादाद में मजदूर काम करते हैं। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कारीगर कड़ी मेहनत कर चूड़ियों को तैयार करते हैं।

कड़ी मेहनत के साथ कारीगर तैयार करते हैं आपकी चूड़ियां

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे चूड़ी कारीगर पहले कांच के छोटे-छोटे टुकड़े करते हैं। इसके बाद उन टुकड़ों को छाटां जाता है। छटें हुए टुकड़े को खोलती भट्टी में झोंक दिया जाता है। इसके बाद कारीगर लोहे के सरिया से पिघले हुए कांच को उसमें फंसा कर पीट-पीटकर आकार देते हैं। इस दौरान जब कांच गला हुआ रहता है तो उसे लोहे की रॉड से बांधकर चूड़ी के आकार में गोल किया जाता है। चूड़ी की शुरुआती शेप जब बन जाती है तो उसे आगे के प्रोसेस से गुजारा जाता है। तब जाकर एक चूड़ी तैयार होती है। इसका पूरा प्रोसेस भले ही इस छोटे से वीडियो में आपको नजर आ रहा हो, लेकिन इसे तैयार करने में लंबा समय लगता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- YouTube से करना चाहते हैं कमाई? तो देखें 1000 व्यूज पर मिलते हैं कितने रुपये; जाने सबकुछ1

वायरल वीडियो को अब तक एक करोड़ लोग देख चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर कारीगरों की तारीफ करने वालों की संख्या भी 5 लाख के आसपास है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में हर किसी ने चूड़ी कारीगरों की तारीफ की है, तो वहीं कई लोगों ने चूड़ी कारीगरों को मास्क पहनकर सावधानी से काम करने की सलाह भी दी है। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इनकी मेहनत को देखकर लगता है कि फैक्ट्री मालिक को इन्हें मोटी सैलरी देनी चाहिए, क्योंकि वह इनकी मेहनत से मोटी कमाई करता होगा।

Share on